नई दिल्ली: द्वारका जिले में कोरोना वायरस को लेकर द्वारका पुलिस काफी सतर्कता बरत रही है. कोरोना से बचने के लिए और जागरूकता फैलाने के लिए द्वारका के सभी थानों में हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अधिकारी कर रहे मास्क का इस्तेमाल
द्वारका के एडिशनल डीसीपी आर पी ने खुद मास्क पहनकर इंटरव्यू दिया. इसके अलावा द्वारका के सभी पुलिस स्टेशन के बाहर हैंड सैनिटाइजर रखा गया है. उस सैनिटाइजर को पुलिसकर्मी कोई भी काम करने के बाद या बाहर से आने के बाद अपने हाथो को साफ रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं. साथ ही पुलिस कर्मी थाने में भी मास्क पहन कर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. ताकि वायरस के फैलने का खतरा कम हो सके.
कोविड-19 की जानकारी के लगे पोस्टर
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि डीसीपी ऑफिस के साथ अन्य थानों के गेट पर भी हैंड सैनिटाइजर रखे गए हैं. ताकि थाने में आने वाली पब्लिक भी हाथ साफ करके अंदर आ सके. इसके साथ ही थानों के गेट पर कोविड-19 वायरस के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए पोस्टर लगाए गए है. ताकि लोग वायरस के प्रति जागरूकता हों और लोग इससे बचने के उपाय जान सकें.