नई दिल्ली: द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस ने ऑटो लिफ़्टिंग के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान नरेश चौहान के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के जैन कॉलोनी पार्ट 3 का रहने वाला है.
द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार जिले में बढ़ रहे ऑटो लिफ़्टिंग के मामलों को देखते हुए एसीपी ऑपेरशन, विजय सिंह यादव की देखरेख में एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसआई सुरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल सोनू, दीपक, कॉन्स्टेबल अरविंद और कॉन्स्टेबल सतेंद्र की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ में लगाया गया.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में ऑटो लिफ्टर पुलिस टीम जांच में जुट कर अलग-अलग थाना इलाके के पीड़ितों से मिल कर पूछताछ और जानकारी के आधार पर सीसीटीव फुटेजों की जांच कर संदिग्धों की पहचान में लग गयी. पुलिस ने सभी मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच और संदिग्धों के रूट्स को फॉलो कर जानकारी एकत्रित कर, सूत्रों को सक्रिय किया. साथ ही लगातार पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की पहचान और पकड़ में लग गयी.इसी कड़ी में 10 जनवरी को बिंदापुर इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे हेड कॉन्स्टेबल सोनू को सूत्रों से एक ऑटो लिफ्टर के चोरी की स्कूटी के साथ इलाके में आने का पता चला. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया. उसके पास से बिंदापुर इलाके से चोरी गयी सकुटी बरामद की गई. पूछताछ में उसने बताया कि बरामद सकुटी को उसके साथी ने उसे दिया था. पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप