नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ पुलिस (Dwarka North Police) ने लूट और स्नैचिंग के आराेप में दाे बदमाशों को गिरफ्तार (Dwarka police arrested two miscreants) किया है. आरोपियों की पहचान द्वारका के संदीप उर्फ कालू और सुभाष नगर के दीपक के रूप में हुई है. वे वारदातों को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक (stolen bike) का इस्तेमाल करते थे. द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार आरोपियों के पास से और उनकी निशानदेही पर कुल तीन बाइक और सात मोबाइल फाेन बरामद किये गये.
डीसीपी ने बताया कि 20 नवंबर को पीसीआर कॉल से पुलिस को द्वारका सेक्टर 14 के इरोस मॉल ले पास दाे बदमाशों द्वारा दो युवकों से मोबाइल लूट (snatching incident in dwarka) की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. एसीपी सुनील सिंह की देखरेख में एसएचओ विजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसआई सतीश, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष, हेड कॉन्स्टेबल रवि प्रकाश, कॉन्स्टेबल राजू राम और कॉन्स्टेबल बचु की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गये. सूत्रों को सक्रिय करते हुए इलाके में सक्रिय बदमाशाें के सुराग का पता लगाने में जुट गई. संवेदनशील इलाकों में गाड़ियों की जांच भी की जाने लगी.
इसे भी पढ़ेंः मणिपुर से गिरफ्तार हुआ ड्रग्स तस्कर गैंग का सरगना, एक लाख का था इनामी
23 नवंबर की देर रात पुलिस टीम जब पेट्रोलिंग कर रही थी तभी द्वारका सेक्टर 16 के गंदा नाला के पास उनकी नजर सामने से आ रहे बाइक सवार दाे युवकाें पर पड़ी. दाेनाें पुलिस को देखते ही यू टर्न मारकर (suspects running away in Dwarka) भागने लगे थे. जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर दोनो संदिग्धों को दबोच लिया. पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की ताे उन्होंने चाेरी की बाइक हाेने की बात बताई. बाइक के तिलक नगर इलाके से चोरी का पता चला. आरोपी संदीप की तलाशी में उसके पास से एक मोबाइल फाेन बरामद हुआ, जिसकी चोरी हाेने की रिपोर्ट 29 जनवरी 2021 को द्वारका नार्थ पुलिस में दर्ज कराई गई थी. दीपक की तलाशी में तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसे द्वारका और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के इलाके से छीना गया था.
इसे भी पढ़ेंः उत्तम नगर स्नैचिंग मामले में एक बदमाश गिरफ्तार, आठ मामले सुलझे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जेल में रहने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. उसके बाद जब वो बाहर निकले तो बाइक की चोरी कर लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने लगे. लूट और स्नैचिंग के बाद बाइक को खाली जगह पर छोड़ देते थे. पुलिस दोनोंं आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. पता लगा रही है कि इन दाेनाें ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.