नई दिल्ली: द्वारका नार्थ पुलिस ने घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चला रही है. जिसके अर्तगत पुलिस ने चीटिंग के मामले में वांटेड चल रहे एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए पीओ की पहचान शंभू नाथ पांडे के रूप में हुई है.
डीसीपी संतोष कुमार मीना के अनुसार द्वारका नॉर्थ पुलिस घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चला रही थी. जिसके अंतर्गत द्वारका एसएचओ विजेंद्र सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल संदीप और जसवीर की एक टीम बनाई गई. इसी टीम ने पीओ को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार इस पीओ ने नया मोबाइल नंबर खरीदा था. जिसकी भनक पुलिस टीम को लग गई और पुलिस टीम ने इसकी कॉल रिकॉर्ड के जरिए इसके लोकेशन का पता किया और छापेमारी कर इस घोषित अपराधी को पकड़ लिया.
आपको बता दें कि पकड़ा गया आरोपी शंभू नाथ पांडे को द्वारका कोर्ट के न्यायाधीश दीपक कुमार द्वारा 2015 में चीटिंग के एक मामले में अपराधी घोषित किया गया था.