नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा शासित नगर निगम पर आरोप लगाया कि एक तरफ नगर निगम के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए सैलरी नहीं है, तो ही दूसरी तरफ भाजपा के नेता नगर निगम के पैसे पर देश और विदेश का दौरा कर रहे हैं.
आम आदमी पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले 7 महीने से एमसीडी कर्मचारी कभी दिल्ली के सड़कों पर तो कभी एलजी के घर के सामने अपने तनख्वाह के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी एक ही मांग है कि उन्हें समय से तनख्वाह और पेंशन दी जाए. तनख्वाह के मुद्दे पर बीजेपी के नेता हमेशा कहते हैं कि उनके पास पैसा नहीं है. जब पूरी एमसीडी कंगाल हो चुकी है तो ऐसे समय में बीजेपी के पार्षद मेयर और अधिकारी देश-विदेश की यात्राएं कर रहे हैं, वह भी एमसीडी के खर्च पर. आदेश गुप्ता बेलगाम गए थे पतंग उड़ाने तो वही अवतार सिंह काठमांडू.
'48 घंटे में जारी करें यात्राओं की ट्रैवेल हिस्ट्री'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दुर्गेश पाठक ने एमसीडी से मांग की कि वह अगले 48 घंटे के अंदर एमसीडी के नेताओं की ट्रैवेल हिस्ट्री लिस्ट जारी करें क्योंकि जनता यह जानने का हक रखती है कि आखिर उनके पैसे पर एमसीडी के किन नेताओं ने किन जगहों की यात्रा की है.