नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के विवादित नक्शा मामले में शामिल नेता और अधिकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि जो हरकत पिछले कई सालों से पाकिस्तान और चीन करता रहा है, वही हरकत अब भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम कर रही है.
दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा
आप एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि पाकिस्तान और चीन जो लंबे समय से चाहता था, वही काम भाजपा शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम कर रही है. पाकिस्तान हमेशा से कश्मीर को अपने नक्शे में दिखाता है और अब उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने भी कश्मीर को पाकिस्तान के नक्शे में दिखाया है, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में दोषी नेता और अधिकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इस कृत्य से देश की अखंडता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
सिलेबस से हटाया जाए विवादित नक्शा
एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार से 2 मांगे हैं. हमारी पहली मांग है कि सिलेबस से इस विवादित नक्शे को हटाया जाए. वहीं हमारी दूसरी मांग है कि इस पूरे मामले में जो भी दोषी नेता और अधिकारी हैं. उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. शिक्षा समिति और स्टैंडिंग कमेटी के अप्रूवल के बाद ही सिलेबस तैयार किया जाता है, इसलिए इस पूरे मामले में शामिल भाजपा नेताओं पर भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.