ETV Bharat / city

दिल्ली के तीनों हाट INA, पीतमपुरा और जनकपुरी 31 मार्च तक बंद

दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है. लोगो की सुरक्षा के चलते पहले भीड़-भाड़ वाले प्रोग्रामों को बंद किया गया. इसी कड़ी में दिल्ली के तीनों हाट INA, पीतमपुरा और जनकपुरी को बंद कर दिया गया है.

Due to Corona virus, all three Haats INA of Delhi, Pitampura and Janakpuri to be closed by 31 March.
दिल्ली हाट
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है. लोगो की सुरक्षा के चलते पहले भीड़-भाड़ वाले प्रोग्रामों को बंद किया गया. फिर देश में बाहर से आने वालों को और फिर देशवासियों की सुरक्षा के लिए मॉल, शॉप समेत पर्यटन स्थलों को भी बंद किया गया. अब दिल्ली के तीनों हाटों को दिल्ली टूरिज्म & ट्रांस्पोर्टशन विभाग ने 31मार्च तक बंद करने का फैसला किया है.

दिल्ली के तीनों हाट 31मार्च तक बंद

दिल्ली के हाट

साउथ दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध जगह दिल्ली हाट, यहाँ दिल्लीवासी ही नहीं विदेश पर्यटक भी बड़े पैमाने पर घूमने और खरीददारी करने आते हैं. लेकिन अब ये जगह सुनी पड़ी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली सरकार के आईएनए, पीतमपुरा और जनकपुरी में चलने वाले दिल्ली हाट बंद किए जा रहे हैं.

बस सर्विस पर रोक

वहीं टूरिज्म डिपार्टमेंट ने दिल्ली दर्शन के लिए चलाए जाने वाली वोवो बस सर्विस को भी रोक दिया है. इस बस सर्विस के जरिए दिल्ली आने वाले पर्यटकों को दिल्ली दर्शन करवाया जाता था और उन्हें दिल्ली के दर्शनीय स्थलों पर लेकर जाया जाता था. लेकिन अभी इस बस सर्विस को भी बंद कर दिया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है. लोगो की सुरक्षा के चलते पहले भीड़-भाड़ वाले प्रोग्रामों को बंद किया गया. फिर देश में बाहर से आने वालों को और फिर देशवासियों की सुरक्षा के लिए मॉल, शॉप समेत पर्यटन स्थलों को भी बंद किया गया. अब दिल्ली के तीनों हाटों को दिल्ली टूरिज्म & ट्रांस्पोर्टशन विभाग ने 31मार्च तक बंद करने का फैसला किया है.

दिल्ली के तीनों हाट 31मार्च तक बंद

दिल्ली के हाट

साउथ दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध जगह दिल्ली हाट, यहाँ दिल्लीवासी ही नहीं विदेश पर्यटक भी बड़े पैमाने पर घूमने और खरीददारी करने आते हैं. लेकिन अब ये जगह सुनी पड़ी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली सरकार के आईएनए, पीतमपुरा और जनकपुरी में चलने वाले दिल्ली हाट बंद किए जा रहे हैं.

बस सर्विस पर रोक

वहीं टूरिज्म डिपार्टमेंट ने दिल्ली दर्शन के लिए चलाए जाने वाली वोवो बस सर्विस को भी रोक दिया है. इस बस सर्विस के जरिए दिल्ली आने वाले पर्यटकों को दिल्ली दर्शन करवाया जाता था और उन्हें दिल्ली के दर्शनीय स्थलों पर लेकर जाया जाता था. लेकिन अभी इस बस सर्विस को भी बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.