नई दिल्ली: दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से परेशान है. लोगो की सुरक्षा के चलते पहले भीड़-भाड़ वाले प्रोग्रामों को बंद किया गया. फिर देश में बाहर से आने वालों को और फिर देशवासियों की सुरक्षा के लिए मॉल, शॉप समेत पर्यटन स्थलों को भी बंद किया गया. अब दिल्ली के तीनों हाटों को दिल्ली टूरिज्म & ट्रांस्पोर्टशन विभाग ने 31मार्च तक बंद करने का फैसला किया है.
दिल्ली के हाट
साउथ दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध जगह दिल्ली हाट, यहाँ दिल्लीवासी ही नहीं विदेश पर्यटक भी बड़े पैमाने पर घूमने और खरीददारी करने आते हैं. लेकिन अब ये जगह सुनी पड़ी है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली सरकार के आईएनए, पीतमपुरा और जनकपुरी में चलने वाले दिल्ली हाट बंद किए जा रहे हैं.
बस सर्विस पर रोक
वहीं टूरिज्म डिपार्टमेंट ने दिल्ली दर्शन के लिए चलाए जाने वाली वोवो बस सर्विस को भी रोक दिया है. इस बस सर्विस के जरिए दिल्ली आने वाले पर्यटकों को दिल्ली दर्शन करवाया जाता था और उन्हें दिल्ली के दर्शनीय स्थलों पर लेकर जाया जाता था. लेकिन अभी इस बस सर्विस को भी बंद कर दिया गया है.