नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों का दीक्षांत समारोह को लेकर इंतजार खत्म हो गया है. डीयू के कार्यवाहक कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने बताया कि दीक्षांत समारोह 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. हालांकि मुख्य अतिथि कौन होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा
बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. पीसी जोशी ने बताया कि फरवरी के आखिरी शनिवार यानि 27 फरवरी को दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. साथ ही कहा कि यह दीक्षांत समारोह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित होगा.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली विश्वविद्यालय में 12 फरवरी को होंगे ईसी और एसी चुनाव
मुख्य अतिथि पर अभी नहीं किया गया फैसला
कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कुछ लोग ही समारोह में उपस्थित रहेंगे और बाकी सब ऑनलाइन ही इस समारोह का हिस्सा बनेंगे. वहीं मुख्य अतिथि को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस पर संभावनाएं तलाश की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुसार किसी विशिष्ट व्यक्ति को ही मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाएगा.