नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), टेंपल पीएचडी और अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके अंतर्गत पीजी और एमफिल, पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 26 जुलाई से 21 अगस्त तक किये जाएंगे. वहीं, अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में दाखिले के लिए प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी.
छात्र पीजी, एमफिल और पीएचडी कोर्स में दाखिले के लिए 21 अगस्त तक दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यूजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्र 2 से 31 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से सबसे पहले पीजी, एमफिल, पीएचडी कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा, जिसके आधार पर दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कोर्सों में छात्र दाखिला ले पाएंगे.
सभी कोर्सो के रजिस्ट्रेशन के बाद एंट्रेंस टेस्ट 26, 27, 28, 29, 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए एडमिट कार्ड छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in से ले डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए की ओर से सभी कैंडिडेट के लिए फोन नंबर 011-40759000 भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ेंःDU Admission: पीजी, एमफिल और पीएचडी में शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, आखिरी तारीख 21 अगस्त