नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया में महज कुछ घंटों का समय रह गया है. सुबह 8 बजे से बनाये गए कुल 546 बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. शाम 5 बजे तक मतदाता 312 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला लॉक कर देंगे. चुनाव की इस मतदान प्रक्रिया में सुबह से लेकर शाम तक ईटीवी भारत पल-पल की जानकारी देगा. इसलिए बने रहें ईटीवी भारत के साथ...
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन कुल 46 वार्डों में चुनाव हो रहा है. इनमें कुल 312 कैंडिडेट मैदान में उतरे हैं. यूं तो चुनाव कई दल लड़ रहे हैं, लेकिन इनमें शिरोमणि अकाली दल (बादल), शिरोमणी अकाली दल दिल्ली (सरना खेमा) और जागो पार्टी प्रमुख रूप से शामिल है. कुल उम्मीदवारों में 132 उम्मीदवार निर्दलीय हैं.
ये भी पढ़ें-DSGMC ELECTION: प्रत्याशियों में रक्षाबंधन को लेकर बढ़ी चिंता, कहा- कैसे बढ़ेगा मतदान
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार कुल 3.42 लाख वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साल 2017 के चुनावों में यह संख्या 3.86 से लाख थी. इस साल हुए संशोधनों में कुल 92,000 वोट काटे गए हैं, जबकि 48,000 वोट नये बने हैं.
ये भी पढ़ें-DSGMC चुनाव : मंजीत सिंह औलख का दावा इस बार भी अकाली दल ही जीतेगा चुनाव
तमाम दिग्गज नेता भी वोट डालने के लिए तैयार हैं. शिरोमणि अकाली दल के मनजिंदर सिंह सिरसा सुबह 10 बजे पंजाबी बाग रोड नंबर 66 पर बने MCD स्कूल में वोट डालेंगे, तो हरमीत सिंह कालका ग्रेटर कैलाश में घर के निकट बने एमसीडी प्राइमरी स्कूल में सुबह 9 बजे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जागो पार्टी के मनजीत सिंह जीके सुबह 11 बजे ग्रेटर कैलाश में मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी तरह सरना भाई भी घर के पास के निगम स्कूल में वोट डालेंगे. वोटिंग प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेंगी. इसके बाद सभी वोट सुरक्षित तरीके से दिल्ली में बने कुल 5 स्ट्रांग रूम्स में रखे जाएंगे. 25 को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.