ETV Bharat / city

DSGMC Election: खुलेगा बैलेट बॉक्स, होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - डीएसजीएमसी चुनाव मतगणना

DSGMC चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा मतदान बॉक्स में कैद हो चुका है. इंतजार है, तो बस 25 अगस्त का. यानी की मतगणना का. बुधवार दोपहर बाद तक यह साफ हो जाएगा कि सेवा का अवसर किस दल को मिलता है.

डीएसजीएमसी चुनाव मतगणना
डीएसजीएमसी चुनाव मतगणना
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 9:18 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (DSGMC) चुनाव को लेकर बुधवार यानी 25 अगस्त को वोटों की गिनती होनी है. इसको लेकर वेस्ट दिल्ली में हरिनगर और पूसा में काउंटिंग सेंटर बनाये गए हैं, जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.




DSGMC चुनाव के लिये 22 तारीख को मतदान हुआ था. अब 25 अगस्त को वोटों की गिनती होनी है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम पहले से किए जा चुके हैं. काउंटिंग वाले दिन एडिशनल फोर्स की तैनाती की जाएगी. वेस्ट दिल्ली में काउंटिंग के दो सेंटर बनाए गए हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. उम्मीद है दोपहर तक परिणाम भी आ जाएंगे.

डीएसजीएमसी चुनाव मतगणना
चुनाव परिणामों को लेकर, जब तक वोटों की गिनती का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक सभी प्रत्याशियों के लिए सस्पेंस बरकरार बना हुआ है. चुनाव के दौरान विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने जीत के दावे किए थे. अब देखना यह होगा कि मतदान के भाग्य का पिटारा किस की किस्मत खोलेगा.

ये भी पढ़ें-DSGMC अध्यक्ष सिरसा की केंद्र सरकार से मांग: CAA की कटऑफ 2014 से बढ़ाकर 2021 की जाए

ये भी पढ़ें-DSGMC Election : 5 महीने के बाद परिवार के साथ फुर्सत में बैठे प्रत्याशी

नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (DSGMC) चुनाव को लेकर बुधवार यानी 25 अगस्त को वोटों की गिनती होनी है. इसको लेकर वेस्ट दिल्ली में हरिनगर और पूसा में काउंटिंग सेंटर बनाये गए हैं, जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.




DSGMC चुनाव के लिये 22 तारीख को मतदान हुआ था. अब 25 अगस्त को वोटों की गिनती होनी है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम पहले से किए जा चुके हैं. काउंटिंग वाले दिन एडिशनल फोर्स की तैनाती की जाएगी. वेस्ट दिल्ली में काउंटिंग के दो सेंटर बनाए गए हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. उम्मीद है दोपहर तक परिणाम भी आ जाएंगे.

डीएसजीएमसी चुनाव मतगणना
चुनाव परिणामों को लेकर, जब तक वोटों की गिनती का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक सभी प्रत्याशियों के लिए सस्पेंस बरकरार बना हुआ है. चुनाव के दौरान विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने जीत के दावे किए थे. अब देखना यह होगा कि मतदान के भाग्य का पिटारा किस की किस्मत खोलेगा.

ये भी पढ़ें-DSGMC अध्यक्ष सिरसा की केंद्र सरकार से मांग: CAA की कटऑफ 2014 से बढ़ाकर 2021 की जाए

ये भी पढ़ें-DSGMC Election : 5 महीने के बाद परिवार के साथ फुर्सत में बैठे प्रत्याशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.