नई दिल्ली : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (DSGMC) चुनाव को लेकर बुधवार यानी 25 अगस्त को वोटों की गिनती होनी है. इसको लेकर वेस्ट दिल्ली में हरिनगर और पूसा में काउंटिंग सेंटर बनाये गए हैं, जिसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
DSGMC चुनाव के लिये 22 तारीख को मतदान हुआ था. अब 25 अगस्त को वोटों की गिनती होनी है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि सुरक्षा के इंतजाम पहले से किए जा चुके हैं. काउंटिंग वाले दिन एडिशनल फोर्स की तैनाती की जाएगी. वेस्ट दिल्ली में काउंटिंग के दो सेंटर बनाए गए हैं. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. उम्मीद है दोपहर तक परिणाम भी आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें-DSGMC अध्यक्ष सिरसा की केंद्र सरकार से मांग: CAA की कटऑफ 2014 से बढ़ाकर 2021 की जाए
ये भी पढ़ें-DSGMC Election : 5 महीने के बाद परिवार के साथ फुर्सत में बैठे प्रत्याशी