नई दिल्ली: दिल्ली की बादली विधानसभा के भलस्वा वार्ड की श्रद्धानंद कॉलोनी में पानी की समस्या बेहद गंभीर है. इलाके के लोग पीने का पानी नहीं मिलने की वजह से जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगा रहे हैं. साथ ही दिल्ली सरकार को भी निशाना बनाते हुए कहा कि दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन से आने वाला पानी भी लोगों को नहीं मिल रहा है.
लोगों का कहना है कि यदि कभी पानी आता भी है, तो बहुत ही गंदा आता है. जिसे पिया भी नहीं जा सकता. ऐसे में लोगों को बीमारियां होने का डर सता रहा है.
टैंकर के पानी पर आश्रित जीवन
भलस्वा वार्ड की श्रद्धानंद कॉलोनी में रहने वाली महिलाओं ने इलाके में पानी की समस्या को गंभीर बताया. उन्होंने कहा कि इलाके की ज्यादातर जनता टैंकर के पानी पर आश्रित है और जल बोर्ड के टैंकर भी लगातार नहीं आते. दूसरी कॉलोनियों में पानी के टैंकर आ रहे हैं. लोगों को अपनी दूसरी जरूरतों के काम निपटाने के लिए टैंकर के पानी पर आश्रित रहना पड़ता है और जब टैंकर आता है तो लोगों की भीड़ लग जाती है, जिसमें कई लोगों को पानी भी नसीब नहीं होता.
साथ ही गंदा पानी पीने की वजह से लोगों में बीमारियां होने का डर है. पहले कोरोना से बचें तो उसके बाद डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियां होने का डर सता रहा है.
खरीदकर पानी पीने को मजबूर लोग
भलस्वा इलाके के लोग मजबूरी में निजी पानी के प्लांट वालों से महंगी दर पर पानी की बोतल खरीदकर पीने को मजबूर हैं. गरीब लोग अपनी आमदनी का एक हिस्सा पानी खरीद कर पीने में खर्च कर देते हैं. जबकि कई जरूरत के काम पानी की समस्या के चलते पूरे नहीं हो पाते.
साथ ही महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि पानी नहीं आने के बावजूद भी दिल्ली जल बोर्ड के बिल आ रहे हैं, जिन्हें नहीं भरने की स्थिति में जल बोर्ड वाले पानी कनेक्शन काट देने तक की धमकी देते हैं.
भर रहे हैं पानी का बिल
अब लोगों के सामने समस्या है कि दिल्ली सरकार द्वारा फ्री दिया जाने वाला पानी का बिल मजबूरी में भरना पड़ रहा है. नहीं तो भविष्य में दिल्ली सरकार से पानी भी नहीं मिल पाएगा. लोग अपने पानी के कनेक्शन को बचाने के लिए बिल भी भर रहे हैं और निजी जल माफियाओं से पानी महंगी दर पर खरीद कर पी रहे हैं.
लोग सरकार से अपील कर रहे हैं कि इलाके के लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराया जाए.