नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी ट्रांसफर की दर में वृद्धि और प्रोफेशनल टैक्स लगाए जाने के विरोध में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आज सिविक सेंटर पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि इस कठिन समय में लोगों पर टैक्स का बोझ डालना पूरी तरह से अनुचित है. इसलिए दिल्ली कांग्रेस आज सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है.
प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता किए गए डिटेन
दिल्ली कांग्रेस द्वारा सिविक सेंटर पर प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा सिविक सेंटर के आसपास सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस के अलावा सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक जगह खड़ा नहीं होने दिया जा रहा था और जो कोई भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल पर पहुंच रहा था. उसे वहीं से डिटेन कर लिया जाता. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार को भी दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन के बीच से ही डिटेन कर लिया और उन्हें नजदीकी थाने ले जाया गया.
'वादे से मुकर रही भाजपा'
सिविक सेंटर पर प्रदर्शन के दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि इस कठिन समय में लोगों के ऊपर टैक्स का बोझ डालना पूरी तरह से अनुचित है. कुछ साल पहले भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि नगर निगम किसी भी प्रकार का नया टैक्स नहीं लाएगी. हैरानी की बात है कि इस कोरोना काल में भी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने लोगों के ऊपर टैक्स के रूप में बोझ डाल दिया है.
'कहां है राहत पैकेज'
प्रदर्शन कर रहे दिल्ली कांग्रेस के उपाध्यक्ष और एसडीएमसी में कांग्रेस दल के नेता अभिषेक दत्त ने कहा कि कुछ महीने पहले वित्त मंत्री ने देशवासियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की थी. मैं पूछना चाहता हूं कि वह राहत पैकेज कहां है. इस कठिन समय में नगर निगम द्वारा लोगों पर टैक्स लगाया जा रहा है जिसके विरोध में हम प्रदर्शन कर रहे हैं.