नई दिल्ली: राजधानी में फैल रहे कोरोना वायरस के आतंक को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब एक नई तरकीब अपनाई है. इस नई रणनीति के तहत दिल्ली सरकार अब घर-घर जाकर सर्वे करवा रही है. इस सर्वे में सभी लोगों के स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड लिए जा रहे हैं. इस सर्वे के बाद ही दिल्ली सरकार की तरफ से आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
डोर टू डोर सर्वे की शुरुआत
राजधानी में कोरोना वायरस का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है या दूसरे शब्दों में कहें कि यह कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बनती जा रही है. यहां आए दिन कोरोना संक्रमितों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिस तरीके से कोरोना का आंकड़ा बढ़ रहा है, वह बेहद चिंता का विषय बन गया है. तमाम शासन से लेकर प्रशासन तक कोरोना से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी फेहरिस्त में केजरीवाल सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए अब नया रास्ता इख्तियार किया है. इस नई रणनीति के तहत दिल्ली सरकार ने अब डोर टू डोर एक सर्वे की शुरुआत की है.
स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रिकॉर्ड की जा रही
इस सर्वे में ना सिर्फ लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है, बल्कि सभी लोगों की हेल्थ रिपोर्ट भी दर्ज की जा रही है. इस रिपोर्ट में परिवार के सभी सदस्यों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी रिकॉर्ड की जा रही है. दूसरी ओर इस सर्वे के दौरान आम लोगों का भी भरपूर सहयोग देखने को मिल रहा है. आम जनता भी इस सर्वे में अपनी पूरी भूमिका निभा रही है और अपनी पूरी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी साझा कर रही है.
6 जुलाई तक पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा
सर्वे कर रहे क्षेत्र के बीएलओ ने बताया कि इस सर्वे में परिवार के सभी स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड दर्ज किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से कराए जा रहे इस सर्वे को आगामी 6 जुलाई तक पूरी दिल्ली में चलाया जाएगा. इस सर्वे के आधार पर ही दिल्ली सरकार आगे टेस्टिंग की योजना बनाएगी और जरूरत पड़ने पर दिल्ली सरकार की तरफ से हर जरूरतमंद व्यक्ति की टेस्टिंग कराई जाएगी.