नई दिल्ली: अगर आपको एयरपोर्ट पर भारी सामान ले जाने से बचना चाहते हैं तो अब आप डायल की ओर से शुरू की गई डोर स्टेप डिलीवरी का लाभ ले सकते हैं. यानी कि अब आपको अपने घर से लगेज ले जाने की जरूरत नहीं है. डायल खुद आपके घर से लगेज को एयरपोर्ट तक पहुंचाएगा.
अहम बात यह है कि एयरपोर्ट पर जाने वाले यात्रियों में यह खासकर देखा गया है कि वह भारी सामान होने के कारण उसे ले जाने में काफी परेशानी महसूस करते हैं.ऐसे में डायल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस दौर स्टेप डिलीवरी की सुविधा की शुरुआत की है. डायल का मानना है कि अभी इसे दिल्ली-एनसीआर में शुरू किया जा रहा है और धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी इस सुविधा को देंगे.फिलहाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत की गई है.