नई दिल्ली: एनएमसी बिल को लेकर डॉक्टर और छात्रों के बीच विरोध बढ़ता जा रहा है. एम्स में प्रोटेस्ट कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि नया एनएमसी बिल गरीब विरोधी होने के साथ-साथ डॉक्टर्स विरोधी भी है. प्रोटेस्ट के दौरान हजारों की संख्या में मेडिकल छात्र और डॉक्टर्स मौजूद रहे.
'बदलाव होने तक हम प्रोटेस्ट करेंगे'
डॉक्टर्स का कहना है कि सरकार इस बिल को जल्द से जल्द वापिस ले. स्वास्थ्य मंत्री हमारी बातों को समझें या इसमें जरुरी बदलाव करें. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे विरोध जारी रहेगा. हजारों की संख्या में डॉक्टर्स और मेडिकल छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्रालय के ऑफिस, निर्माण भवन के बाहर प्रोटेस्ट किया. साथ ही डॉक्टर्स ये दावा कर रहे हैं कि पुलिस ने कुछ छात्रों और डॉक्टर्स को हिरासत में लिया है.