ETV Bharat / city

द्वारका की पॉश सोसाइटी के पार्क में जमा हुआ सीवर का गंदा पानी, सप्लाई वाटर भी हुआ दूषित - सीवर से सप्लाई वाटर भी हुआ दूषित

द्वारका में करोड़ों की लागत से बनी सोसाइटी के पार्क में सीवर का गंदा पानी ओवर फ्लो होने की वजह से सोसाइटी के लोग काफी परेशान हैं. पार्क के अंदर तो गंदा पानी भरा ही है, आसपास का माहौल भी बदबू से खराब हो गया है. इतना ही नहीं, इसका असर लोगों के घरों तक पहुंचने वाले पीने वाले पानी पर भी पड़ रहा है.

dirty water of sewer accumulated in park of posh society of Dwarka supply water also got contaminated
dirty water of sewer accumulated in park of posh society of Dwarka supply water also got contaminated
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 6:07 PM IST

नई दिल्ली : द्वारका उपनगरी में करोड़ों की लागत से बनी सोसाइटी के पार्क में सीवर का गंदा पानी ओवर फ्लो होने की वजह से सोसाइटी के लोग काफी परेशान हैं. पार्क के अंदर तो गंदा पानी भरा ही है, आसपास का माहौल भी बदबू से खराब हो गया है. इतना ही नहीं, इसका असर लोगों के घरों तक पहुंचने वाले पीने वाले पानी पर भी पड़ रहा है. कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.



द्वारका सेक्टर 19 में करोड़ों की लागत से बनी कोठियों में रहने वाले लोग यहां के इकलौते पार्क में सीवर का पानी जमा होने की वजह से परेशान हैं. इस पार्क में आसपास के लोग और बच्चे व्यायाम और अन्य शारीरिक गतिविधियों के लिए आते थे. लेकिन अब यहां गंदे और बदबूदार पानी की वजह से लोग नहीं आ रहे हैं.

द्वारका की पॉश सोसाइटी के पार्क में जमा हुआ सीवर का गंदा पानी, सप्लाई वाटर भी हुआ दूषित



लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्क में और आसपास की कुछ जगहों पर आए-दिन सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर जमा हो जाता है. इसका असर इनके पीने के पानी में भी पहुंचने लगा है. इनके घरों तक पहुंचने वाला पानी भी बदबूदार हो गया है. जिससे लोग बीमार होने लगे हैं.

dirty water of sewer accumulated in park of posh society of Dwarka supply water also got contaminated
द्वारका की पॉश सोसाइटी के पार्क में जमा हुआ सीवर का गंदा पानी, सप्लाई वाटर भी हुआ दूषित

इसे भी पढ़ेंः मां ने बेटी काे संपत्ति से बेदखल करने की दी धमकी ताे साथी के साथ मिलकर करवा दी हत्या
लोगों ने नालों के ओवरफ्लो होने और पार्क में इसके पहुंचने की समस्या को लेकर शिकायत संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई, लेकिन किसी ने भी अब तक उनकी समस्या पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा है. लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कहने के लिए तो वो कोठियों में रहते हैं, लेकिन हालात झुग्गियों से भी बदतर हैं.

नई दिल्ली : द्वारका उपनगरी में करोड़ों की लागत से बनी सोसाइटी के पार्क में सीवर का गंदा पानी ओवर फ्लो होने की वजह से सोसाइटी के लोग काफी परेशान हैं. पार्क के अंदर तो गंदा पानी भरा ही है, आसपास का माहौल भी बदबू से खराब हो गया है. इतना ही नहीं, इसका असर लोगों के घरों तक पहुंचने वाले पीने वाले पानी पर भी पड़ रहा है. कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.



द्वारका सेक्टर 19 में करोड़ों की लागत से बनी कोठियों में रहने वाले लोग यहां के इकलौते पार्क में सीवर का पानी जमा होने की वजह से परेशान हैं. इस पार्क में आसपास के लोग और बच्चे व्यायाम और अन्य शारीरिक गतिविधियों के लिए आते थे. लेकिन अब यहां गंदे और बदबूदार पानी की वजह से लोग नहीं आ रहे हैं.

द्वारका की पॉश सोसाइटी के पार्क में जमा हुआ सीवर का गंदा पानी, सप्लाई वाटर भी हुआ दूषित



लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्क में और आसपास की कुछ जगहों पर आए-दिन सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर जमा हो जाता है. इसका असर इनके पीने के पानी में भी पहुंचने लगा है. इनके घरों तक पहुंचने वाला पानी भी बदबूदार हो गया है. जिससे लोग बीमार होने लगे हैं.

dirty water of sewer accumulated in park of posh society of Dwarka supply water also got contaminated
द्वारका की पॉश सोसाइटी के पार्क में जमा हुआ सीवर का गंदा पानी, सप्लाई वाटर भी हुआ दूषित

इसे भी पढ़ेंः मां ने बेटी काे संपत्ति से बेदखल करने की दी धमकी ताे साथी के साथ मिलकर करवा दी हत्या
लोगों ने नालों के ओवरफ्लो होने और पार्क में इसके पहुंचने की समस्या को लेकर शिकायत संबंधित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई, लेकिन किसी ने भी अब तक उनकी समस्या पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा है. लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कहने के लिए तो वो कोठियों में रहते हैं, लेकिन हालात झुग्गियों से भी बदतर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.