नई दिल्ली : दिल्ली के तिमारपुर में DDA द्वारा करीब 300 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित किया गया है. इस पार्क में 80 से ज्यादा प्रजातियों के पेड़-पौधे उगाए गए हैं. बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण नाला ओवरफ्लो होने की वजह से गंदा पानी पार्क में घुस गया है. इस वजह से पार्क में पौधे खराब होने के कगार पर हैं. वहीं पार्क के अंदर कुछ छोटे जीव भी हैं, जिन्हें गंदे पानी की वजह से नुकसान पहुंच रहा है. दिल्ली फ्लड विभाग को कई बार पत्र भी लिखे गए, लेकिन सफाई नहीं की गई है.
पार्क में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि 80 से ज्यादा प्रकार के वनस्पति पौधे गंदे पानी से खराब होने के कगार पर हैं. पार्क में कई फीट तक गंदा पानी भरा हुआ है. कर्मचारी उस पानी को निकालने की जद्दोजहद कर रहे हैं. कुछ कर्मचारी फ्लड विभाग के लोगों के साथ मिलकर पानी निकालने की मशक्कत कर रहे हैं.
साल 2018 में इसी पार्क में भटकता हुआ तेंदुआ आ गया था, जिसकी वजह से इस पार्क ने काफी सुर्खियों बटोरी थी. यह पार्क करीब 300 एकड़ में फैला हुआ है. वहीं पार्क के दूसरे हिस्से में सुंदर कृत्रिम झील बनाई गई है, जिसमें विभिन्न प्रजातियों की मछलियां भी पाली गयी है. वहां पर कई विशेष प्रजातियों के फूल भी उगाए गए हैं. लेकिन पार्क में गंदा पानी घुसने से यहां काम करने वाला हर कर्मचारी परेशान.
![Biodiversity park in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nwd-01-biodiversityparkstory-viss-dl10003_02092021144751_0209f_1630574271_175.jpg)
ये भी पढ़ें : अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा मॉडल पार्क, लोगों का फूटा गुस्सा
वहीं, यहां पर पानी निकालने आय दिल्ली फ्लड विभाग के कर्मचारी का कहना है कि इलाके के 2 बड़े नालों को साफ कर दिया गया है. इसी नाले की वजह से पार्क में पानी जा रहा है, नाले को भी जल्द साफ कर दिया जाएगा और जिससे एक बार फिर दोबारा से यह पार्क गुलजार होगा. इस पार्क में भारत के दूसरे राज्यों और विदेशों से भी छात्र शोध करने के लिए आते हैं. यहां पर हर वर्ष सर्दियों में साइबेरियन पक्षी भी बड़ी संख्या में आते हैं.
![Biodiversity park in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nwd-01-biodiversityparkstory-viss-dl10003_02092021144751_0209f_1630574271_551.jpg)
ये भी पढ़ें : जनकपुरी: डार्क स्पॉट्स पर लाइट्स लगा अंधेरे में डूबी पार्क को किया रौशन