ETV Bharat / city

नाग पंचमी के दिन मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, जानें क्या है इस दिन की मान्यता

राजधानी दिल्ली में आज नाग पंचमी के मौके पर तमाम मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. कई भक्तों ने सुबह-सुबह नाग सांप के दर्शन भी किए. ऐसा माना जाता है कि नाग सांप की पूजा करने से सांप काटने का खतरा कम हो जाता है.

दिल्ली के मंदिरों में भक्तों का तांता
दिल्ली के मंदिरों में भक्तों का तांता
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 4:03 PM IST

नई दिल्लीः आज नाग पंचमी है. हिंदू कैलेंडर के श्रावण मास के चंद्र महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन यह त्योहार मनाया जाता है. सुबह से राजधानी दिल्ली के तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. विशेषतौर पर नाग मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली. भक्तों ने अपने रोजमर्रा की शुरुआत से पहले नाग देवता की पूजा की और अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की.

दिल्ली के किराड़ी स्थित नाग मंदिर में कुछ भक्तों को सांप के दर्शन भी दिए. ऐसा माना जाता है कि नाग के साक्षात दर्शन से उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस दिन बहुत से लोग व्रत भी रखते हैं. इसके अलावा इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन कई लोग घर में मिट्टी से सर्प की मूर्ती भी बनाते हैं. साथ ही नाग देवता को फूल, मिठाई और दूध अर्पित किया जाता है. कई जगहों पर तो इस दिन मेला भी लगाया जाता है.

दिल्ली के मंदिरों में भक्तों का तांता

ये भी पढ़ेंः Nag Panchami 2022: काशी के इस कूप का रास्ता जाता है नागलोक, मिलती है कालसर्प दोष से मुक्ति

ऐसी मान्यता है कि इस दिन सांपों के लिए की गई कोई भी पूजा नाग देवताओं तक पहुंचती है. इसलिए लोग नाग देवताओं के रूप में उस दिन विशेषरूप से सांपों की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में सांपों को नाग देवताओं के रूप में पूजनीय माना जाता है. नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने और व्रत रखने से सांप कांटने का खतरा कम होता है. इस सर्पों को दूध से स्नान कराने और पूजा करने की मान्यता है. ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

नई दिल्लीः आज नाग पंचमी है. हिंदू कैलेंडर के श्रावण मास के चंद्र महीने के शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन यह त्योहार मनाया जाता है. सुबह से राजधानी दिल्ली के तमाम मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. विशेषतौर पर नाग मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली. भक्तों ने अपने रोजमर्रा की शुरुआत से पहले नाग देवता की पूजा की और अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की.

दिल्ली के किराड़ी स्थित नाग मंदिर में कुछ भक्तों को सांप के दर्शन भी दिए. ऐसा माना जाता है कि नाग के साक्षात दर्शन से उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इस दिन बहुत से लोग व्रत भी रखते हैं. इसके अलावा इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन कई लोग घर में मिट्टी से सर्प की मूर्ती भी बनाते हैं. साथ ही नाग देवता को फूल, मिठाई और दूध अर्पित किया जाता है. कई जगहों पर तो इस दिन मेला भी लगाया जाता है.

दिल्ली के मंदिरों में भक्तों का तांता

ये भी पढ़ेंः Nag Panchami 2022: काशी के इस कूप का रास्ता जाता है नागलोक, मिलती है कालसर्प दोष से मुक्ति

ऐसी मान्यता है कि इस दिन सांपों के लिए की गई कोई भी पूजा नाग देवताओं तक पहुंचती है. इसलिए लोग नाग देवताओं के रूप में उस दिन विशेषरूप से सांपों की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में सांपों को नाग देवताओं के रूप में पूजनीय माना जाता है. नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने और व्रत रखने से सांप कांटने का खतरा कम होता है. इस सर्पों को दूध से स्नान कराने और पूजा करने की मान्यता है. ऐसा कहा जाता है कि ऐसा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.