नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ खैरा रोड स्थित गोपाल नगर फेस 2 में जल बोर्ड द्वारा 6 महीने पहले सड़क पर गड्ढे किए गए थे, लेकिन अब-तक उन गड्ढों को भरा नहीं गया है. इसकी वजह से गोपाल नगर के वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इलाके में बढ़ रही है गंदगी और प्रदूषण की समस्या
उनका कहना है कि लगभग 6 महीने पहले जल बोर्ड द्वारा पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क पर गड्ढे किए गए थे, लेकिन उन गड्ढों को नहीं भरा गया. उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं, यहां जगह-जगह नालियां खुली हुई है. जिस पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा और इसकी वजह से यहां प्रदूषण और गंदगी की समस्या भी बढ़ती जा रही है. उन्होंने नजफगढ़ विकास मंच का संबंधित विभाग से अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द इस समस्या की तरफ ध्यान दे और इसका समाधान करे, ताकि गोपाल नगर के निवासियों को किसी तरह की परेशानी ना हो.