नई दिल्ली: जैसे-जैसे कोरोना भारत में अपने पांव पसार रहा है. वैसे-वैसे वीडियो के जरिये लोगों को जागरूक करने की एक के बाद एक वीडियो जारी हो रही हैं. इसी क्रम आज एसडीएमसी के उपमहापौर राजदत्त गहलोत ने अपनी वीडियो में लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील की
अपनी वीडियो में अपील करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन का पालन करने और अपने-अपने घरों में रहने के लिए कहा. ताकि इस देश से हम कोरोना को भगा सकें और सभी देशवासी सुरक्षित रह सकें.
ऋषि-मुनियों और वीरों का देश भारत
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि हम लॉकडाउन का पालन करके पूरे विश्व को बता सकते हैं कि भारत देश ऋषि-मुनियों और वीरों का देश है. जहां एक से एक वीर योद्धा पैदा हुए हैं, जिन्होंने अपने दुश्मनों को मार भगाया है.
इसी प्रकार हम भी कोरोना वायरस को भगाएंगे और पूरे विश्व में भारत देश का नाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान ऊंचा करेंगे.