नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा का आज समापन हुआ. इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विभागीय अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा की और उन्होंने इस प्रयोग को सार्थक बताया.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 अप्रैल को कोरोना काल में पेरेंटिंग तथा 'हर घर एक स्कूल, हर माता-पिता एक शिक्षक' का आह्वान किया था. इसके बाद दिल्ली सरकार के केजी से कक्षा 12 तक हर कक्षा के बच्चों के लिए पांच अलग-अलग विषयों के क्लास शुरू किए. दिल्ली सरकार के स्कूलों में लगभग 9 लाख बच्चों को इसका लाभ शुरू हुआ. समीक्षा बैठक में मनीष सिसोदिया ने बच्चों और उनके माता-पिता ओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग पर भी बात की और उनकी पसंदीदा गतिविधियों के बारे में पूछा.
ऑनलाइन क्लास नया प्रयोग
समीक्षा के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि लॉकडाउन के बावजूद नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करना अनोखा प्रयोग है. इस संकट के दौर में डिजिटल तकनीकों की मदद से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करना काफी चुनौतीपूर्ण था. हमने पहले कभी ऐसी तकनीक का इस्तेमाल नहीं किया था. लेकिन अब हम कोरोना के समय में पेरेंटिंग के समापन सत्र में पहुंच गए हैं. हमारे लिए अपनी शिक्षा और अनुभवों की शिक्षा आवश्यक है.
प्रति सप्ताह अब ट्रैकिंग
शिक्षा निदेशक विनय भूषण ने कहा कि छात्रों के पूरी तरह स्कूल में वापस आने तक उनकी प्रति सप्ताह ट्रैकिंग करने की योजना है. शिक्षा निदेशक के प्रमुख सलाहकार शैलेंद्र शर्मा ने इन 5 कार्यक्रमों की भी जानकारी दी.
1. कक्षा 11 के छात्रों के लिए लाइव ऑनलाइन कक्षाएं.
2. कक्षा 10 और 12 वीं के छात्रों के लिए हर दिन अंग्रेजी और व्यक्तित्व विकास.
3. कक्षा 9 के छात्रों के लिए ऑनलाइन गणित की कक्षाएं.
4. 9 से 12 कक्षा के छात्रों के लिए डिजिटल उद्यमशीलता कक्षाएं.
5. केजी से कक्षा 8 तक बच्चों के लिए माता-पिता के माध्यम से एसएमएस और आईवीआर आधारित गतिविधियां.
उन्होंने कहा कि लाइव ऑनलाइन कक्षाओं का प्रयोग काफी सार्थक रहा है. कक्षा 11 के छात्रों के लिए कैरियर लांच के सहयोग से 6 अप्रैल से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हुई थी. 85 फीसद छात्रों ने इसमें पंजीकरण किया. अंग्रेजी कक्षा में सर्वाधिक 60500 छात्रों की उपस्थिति हुई. यह कक्षाएं 30 मई को संपन्न हुई. शिक्षा विभाग के अनुसार इन कक्षाओं के माध्यम से सामान्य कक्षाओं की अपेक्षा 10 घंटे से भी अधिक अतिरिक्त पढ़ाई हुई है.