नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन 4 में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. द्वारका विधानसभा के डाबड़ी वार्ड की कॉलोनी कोरोना संक्रमित मिलने से वार्ड पार्षद और भाजपा नेता विनय चौहान ने नगर निगम की मशीन द्वारा डाबड़ी वार्ड की कॉलोनी को लॉकडाउन में तीसरी बार सैनेटाइज कर रहे हैं.
डाबड़ी वार्ड में जनता को सुरक्षित करना पहली जिम्मेदारी
लॉकडाउन में लगातार डाबड़ी वार्ड कॉलोनी में सैनिटाइजेशन का काम जारी है. डिप्टी चेयरमैन रेखा चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि लॉकडाउन में साउथ नगर निगम की टीम देशसेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. अपने वार्ड दुर्गा पार्क, डाबड़ी वैशाली इक्लेव, ब्रह्मपुरी, मोहन नगर सहित कॉलोनी में वह भाजपा नेता विनय चौहान के साथ मिलकर घर-घर को सैनेटाइज करा रही हैं. वह लगातार डाबड़ी वार्ड को कोरोना वायरस मुक्त बनाने में लगे हुए हैं और साथ ही लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मानव सेवा में लगे हैं.