नई दिल्ली: आज राजधानी का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बीते कुछ दिनों से चली आ रहे भीषण गर्मी का दौर आज भी जारी रहेगा. वहीं इसके चलते मौसम विभाग द्वारा दिल्ली के तापमान को देखते हुए येल्लो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 23.8, पालम 28, लोधी रोड 21.9, रिज 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहींं आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग द्वारा येल्लो अलर्ट भी आज दिल्ली में जारी किया गया है.
बीते कुछ दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में जारी भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का दौर भी बदस्तूर जारी रहने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. बीते दिन दिल्ली से मिली गर्मी से हल्की राहत के बाद आज दुबारा येल्लो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में लोगों को गर्मी के मद्देनजर बेहद जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है. साथ ही छोटे बच्चों और बुर्जगों को विशेष तौर पर पर अपना ख्याल रखने को कहा है.