नई दिल्ली: राजधानी में बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले कई दिनों से दिल्ली और एनसीआर में हो रही बूंदाबांदी पर बुधवार को कुछ अंकुश लगेगा. वहीं, गुरुवार को भी मौसम साफ रहेगा. इसके साथ ही बुधवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किए जाने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, भले ही बुधवार और गुरुवार को बारिश का अनुमान नहीं है, लेकिन तापमान में गिरावट आएगी. न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बना हुआ है और अधिकतम तापमान 36 डिग्री से गिरकर 35 डिग्री दर्ज किया जाएगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बूंदाबांदी की आशंका मौसम विभाग की ओर से नहीं जताई गई है, हालांकि 1 अक्टूबर यानी शुक्रवार से फिर से दिल्ली और एनसीआर में बारिश शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट, दोपहर बाद शुरू हुई बारिश
एचएसआरपी दिल्ली और एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहतर श्रेणी में बना हुआ है, मंगलवार को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 10 का स्तर 103, गुरुग्राम में पीएम 10 का स्तर 115 नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स पीएम 10 का स्तर 116 दर्ज किया गया है.