ETV Bharat / city

delhi trade fair: साढ़े तीन लाख रुपये की शॉल, जानिए क्या है खासियत - इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर

दिल्ली ट्रेड फेयर (delhi trade fair ) में देश के विभिन्न राज्यों के रंग देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही एक खूबसूरत राज्य जम्मू-कश्मीर के पवेलियन में विभिन्न उत्पादों के स्टाल दर्शकों को लुभा रहे हैं. यहां के एक स्टाल में शॉल तीन लाख रुपये की कीमत तक बिक रही है.

साढ़े तीन लाख रुपये की शॉल
साढ़े तीन लाख रुपये की शॉल
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:02 PM IST

नई दिल्लीः प्रगति मैदान में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) (India International Trade Fair) चल रहा है. इसमें जम्मू-कश्मीर के पवेलियन में एक शॉल का स्टाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस स्टॉल पर 20 हज़ार से लेकर साढ़े तीन लाख रुपये की शॉल मिल रही है. जम्मू-कश्मीर के पवेलियन में मिल रही इतनी महंगी शॉल की क्या खासियत है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने जीएम शॉल के गुलाम मोहम्मद बाबा से बात की. उन्होंने बताया कि ये पश्मीना शॉल (pashmina shawl ) है और इसमें जितनी ज्यादा कारीगरी होती है, उसकी कीमत बढ़ती जाती है.



गुलाम मोहम्मद बाबा ने बताया कि उनके पास 20 हज़ार रुपये से लेकर साढ़े तीन लाख रुपये तक की शॉल है. साढ़े तीन लाख रुपये की शॉल में कढ़ाई का काफी काम है. इस शॉल को बनाने के लिए ढाई से तीन वर्ष का समय लगा है. चिनार के पत्तों की तरह रंग बदलने वाली भी एक शॉल है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये है. उम्मीद है कि ट्रेड फेयर में व्यापार अच्छा होगा. कोविड-19 की वजह से व्यापार को काफी नुकसान हुआ है. अब स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है, तो उम्मीद है कि बिजनेस भी बढ़ेगा.

साढ़े तीन लाख रुपये की शॉल

ये भी पढ़ें-#DelhiPollution : महिलाओं ने बनाया प्रदूषण मुक्त सोलर चूल्हा

गुलाम मोहम्मद बाबा ने बताया कि पश्मीना शॉल काफी मुलायम और वजन में हल्की होती है. यह शॉल चांगर बकरियों के बाल से बनता है. यह काफी गर्म होती है. उन्होंने कहा कि पश्मीना शॉल (pashmina shawl ) कारीगरी और सुंदरता के कारण महिलाओं को काफी पसंद आती है. ट्रेड फेयर का टिकट पर्यटक www.bookmyshow.com या दिल्ली मेट्रो के 65 स्टेशन से ले सकते हैं. वहीं, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट निशुल्क है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्लीः प्रगति मैदान में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) (India International Trade Fair) चल रहा है. इसमें जम्मू-कश्मीर के पवेलियन में एक शॉल का स्टाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस स्टॉल पर 20 हज़ार से लेकर साढ़े तीन लाख रुपये की शॉल मिल रही है. जम्मू-कश्मीर के पवेलियन में मिल रही इतनी महंगी शॉल की क्या खासियत है. इस संबंध में ईटीवी भारत ने जीएम शॉल के गुलाम मोहम्मद बाबा से बात की. उन्होंने बताया कि ये पश्मीना शॉल (pashmina shawl ) है और इसमें जितनी ज्यादा कारीगरी होती है, उसकी कीमत बढ़ती जाती है.



गुलाम मोहम्मद बाबा ने बताया कि उनके पास 20 हज़ार रुपये से लेकर साढ़े तीन लाख रुपये तक की शॉल है. साढ़े तीन लाख रुपये की शॉल में कढ़ाई का काफी काम है. इस शॉल को बनाने के लिए ढाई से तीन वर्ष का समय लगा है. चिनार के पत्तों की तरह रंग बदलने वाली भी एक शॉल है, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये है. उम्मीद है कि ट्रेड फेयर में व्यापार अच्छा होगा. कोविड-19 की वजह से व्यापार को काफी नुकसान हुआ है. अब स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है, तो उम्मीद है कि बिजनेस भी बढ़ेगा.

साढ़े तीन लाख रुपये की शॉल

ये भी पढ़ें-#DelhiPollution : महिलाओं ने बनाया प्रदूषण मुक्त सोलर चूल्हा

गुलाम मोहम्मद बाबा ने बताया कि पश्मीना शॉल काफी मुलायम और वजन में हल्की होती है. यह शॉल चांगर बकरियों के बाल से बनता है. यह काफी गर्म होती है. उन्होंने कहा कि पश्मीना शॉल (pashmina shawl ) कारीगरी और सुंदरता के कारण महिलाओं को काफी पसंद आती है. ट्रेड फेयर का टिकट पर्यटक www.bookmyshow.com या दिल्ली मेट्रो के 65 स्टेशन से ले सकते हैं. वहीं, दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट निशुल्क है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.