ETV Bharat / city

Delhi School Reopen: ऑफलाइन पढ़ाई का आनंद लेने पहुंचे छात्र - school reopen in delhi

दिल्ली में स्कूल खुलने के बाद बच्चे बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में परेशानी आ रही थी. अब ठीक तरह से पढ़ पाएंगे.

ऑफलाइन पढ़ाई का आनंद लेने पहुंचे छात्र
ऑफलाइन पढ़ाई का आनंद लेने पहुंचे छात्र
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में सिमटते कोरोना मामलों के बीच प्रशासन ने एक बार फिर नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के स्कूल खोलने का फैसला किया है. कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ रहे छात्र लंबे अंतराल के बाद ऑफलाइन पढ़ाई का आनंद लेने पहुंचे. इस दौरान बच्चों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली.

स्कूल आए बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि ऑनलाइन क्लासेस से वह परेशान थे, जिसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा था. स्कूल खुलने के बाद अब वह अपनी पढ़ाई ठीक तरह से कर सकेंगे. साथ ही कोरोना के दौरान उनकी शारीरिक क्षमता और खेल प्रतिभा पर पड़े बुरे असर से भी निजात पा सकेंगे.

ऑफलाइन पढ़ाई का आनंद लेने पहुंचे छात्र

ये भी पढ़ें: डीयू : छात्रों को अभी कॉलेज खुलने के फैसले का इंतजार

स्कूल जा रही एक छात्रा ने बताया कि वह एक टेबल टेनिस प्लेयर है. तीसरी कक्षा से ही वह टेबल टेनिस जोनल खेलों में भागीदारी निभा रही है, लेकिन कोरोना के बाद उसके खेलों पर काफी बुरा असर पड़ा है. उसका कहना है कि अब स्कूल खुलने के बाद वह फिर से अपनी प्रैक्टीस शुरू कर सकती है. साथ ही नेशनल और जोनल लेवल पर होने वाले खेलों में स्कूलों के लिए मेडल लेकर आ सकती है. बच्चे और बच्चों के अभिभावक स्कूलों के रिओपन होने पर बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें: Job Opportunity : 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां, आज से करें आवेदन

कोरोना के बीच खुले स्कूल में स्कूल प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर अवेयरनेस के लिए टीमें तैनात की गई हैं. दीवारों पर नोटिस लगाकर जागरूक किया जा रहा है. बच्चों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था भी गई है. सभी कमरों, ग्राउंड, बालकनी व टॉयलेट आदि को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में सिमटते कोरोना मामलों के बीच प्रशासन ने एक बार फिर नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के स्कूल खोलने का फैसला किया है. कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ रहे छात्र लंबे अंतराल के बाद ऑफलाइन पढ़ाई का आनंद लेने पहुंचे. इस दौरान बच्चों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली.

स्कूल आए बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि ऑनलाइन क्लासेस से वह परेशान थे, जिसका सीधा असर उनकी पढ़ाई पर पड़ रहा था. स्कूल खुलने के बाद अब वह अपनी पढ़ाई ठीक तरह से कर सकेंगे. साथ ही कोरोना के दौरान उनकी शारीरिक क्षमता और खेल प्रतिभा पर पड़े बुरे असर से भी निजात पा सकेंगे.

ऑफलाइन पढ़ाई का आनंद लेने पहुंचे छात्र

ये भी पढ़ें: डीयू : छात्रों को अभी कॉलेज खुलने के फैसले का इंतजार

स्कूल जा रही एक छात्रा ने बताया कि वह एक टेबल टेनिस प्लेयर है. तीसरी कक्षा से ही वह टेबल टेनिस जोनल खेलों में भागीदारी निभा रही है, लेकिन कोरोना के बाद उसके खेलों पर काफी बुरा असर पड़ा है. उसका कहना है कि अब स्कूल खुलने के बाद वह फिर से अपनी प्रैक्टीस शुरू कर सकती है. साथ ही नेशनल और जोनल लेवल पर होने वाले खेलों में स्कूलों के लिए मेडल लेकर आ सकती है. बच्चे और बच्चों के अभिभावक स्कूलों के रिओपन होने पर बेहद खुश हैं.

ये भी पढ़ें: Job Opportunity : 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां, आज से करें आवेदन

कोरोना के बीच खुले स्कूल में स्कूल प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर अवेयरनेस के लिए टीमें तैनात की गई हैं. दीवारों पर नोटिस लगाकर जागरूक किया जा रहा है. बच्चों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन आदि की व्यवस्था भी गई है. सभी कमरों, ग्राउंड, बालकनी व टॉयलेट आदि को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.