नई दिल्लीः दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर सी जैन ने कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा हिसाब मामले में दिए गए फैसले को शिक्षा जगत के लिए ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि उमीद है कि इससे विवाद खत्म हो जाएगा.
जैन ने कहा कि जब ड्रेस कोड लागू किया गया था तो इस बात का ध्यान रखा गया था कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच जाति, धर्म, लिंग, अमीर, गरीब का विचार नहीं आए. वो इन सब से दूर रहकर एक छत के नीचे एक साथ शिक्षा ग्रहण कर सके. जैन ने कहा कि दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा हिसाब मामले पर दिए गए फैसले का स्वागत करती है .
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप