नई दिल्ली : दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. दिल्ली का वायु प्रदूषण का स्तर (Delhi Pollution Level) 'खराब' क्षेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली का AQI 248 दर्ज किया गया है. दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का AQI 248 दर्ज किया गया है जो की 'खराब' श्रेणी में है. वहीं NCR की बात करें तो गाजियाबाद का AQI 291, नोएडा का AQI 232, फरीदाबाद का 284और गुरुग्राम का 272 दर्ज किया गया है जो की 'खराब' स्तर पर है. आइए जानते हैं दिल्ली-NCR में आज का प्रदूषण का स्तर-
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 400-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वॉलिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, हवा में मौजूद बारीक कण (10 से कम पीएम के मैटर), ओजोन, सल्फर डायऑक्साइड, नाइट्रिक डायऑक्साइड, कार्बन मोनो और डायआक्साइड सभी सांस की नली में सूजन, एलर्जी और फेफड़ों को नुकसान होता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप