नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के रानी बाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात को सुलझाया है. पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद लूट की वारदात में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश मर्डर सहित कई मामलों में आरोपी रहे हैं.
बाहरी दिल्ली के डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार बीती 21 मई को डकैती की एक पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह रानी बाग इलाके से आ रहा था, तभी बाइक सवार दो अज्ञात युवक उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर दस लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.
वारदात के बाद डीसीपी समीर शर्मा और एसीपी वीरेंद्र कादयान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, स्पेशल स्टाफ के सब इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह, ASI राकेश, हेड कांस्टेबल नवदीप त्यागी, कांस्टेबल संजीत, कांस्टेबल अनिरुद्ध और कांस्टेबल विजय की एक टीम का गठन किया गया.
टीम ने वारदात वाली जगह के आसपास लगे लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पाया कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए काफी देर तक इलाके में घूमते रहे. जिसमें उन्हें शिकायतकर्ता के घर के पास देखा गया. जिसके बाद शिकायतकर्ता पर वारदात में शामिल होने का संदेह पुलिस को हुआ.
शिकायतकर्ता से लगातार सख्ती से पूछताछ करने पर शिकायतकर्ता कमलदीप टूट गया. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर वारदात में शामिल सभी तीन आरोपियों को उनके ठिकानों से धर दबोचा गया. आरोपियों की पहचान कमलदीप, रविंदर, मनीष और रवि के रूप में हुई है.
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि चारों को पैसों की जरूरत थी. आसानी से पैसा कमाने के लिए उन्होंने इस डकैती की योजना को रचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनीष और रवि पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फ़िलहाल ये चारों ही दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. दिल्ली पुलिस ने वारदात में लूटी हुई दस लाख रुपए की रकम बरामद कर ली है.