नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन लगे हुए 22 दिन बीत चुके हैं. सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद हैं. इसके चलते अस्पताल जाने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पीसीआर द्वारा उनकी लगातार मदद की जा रही है. बीते 24 घंटे में पीसीआर द्वारा 25 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया है.
गर्भवती महिलाओं के लिए दिल्ली पुलिस बनी मसीहा डीसीपी शरद सिन्हा के अनुसार राजधानी में मरीजों को अस्पताल जाने के लिए फिलहाल ट्रांसपोर्ट सेवा नहीं मिल पा रही है. एंबुलेंस पर भी काफी बोझ होने के चलते सभी मरीजों को उनके लिए अस्पताल पहुंचाना मुश्किल है. इसलिए पीसीआर ऐसे मरीजों की लगातार मदद कर रही है. खासतौर से गर्भवती महिलाएं, दिल का दौरा पड़ने वाले मरीज एवं अन्य गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी पीसीआर द्वारा निभाई जा रही है.पीसीआर ने गर्भवती महिलाओं की मदद की 24 घंटे में 25 महिलाओं को पहुंचाया अस्पतालडीसीपी शरद सिन्हा के अनुसार बीते 24 घंटे में पीसीआर द्वारा 25 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह महिलाएं प्रसव पीड़ा के चलते परेशान थीं और उन्हें अस्पताल जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही थी. इसके चलते उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद मांगी थी. इनमें से चार कॉल ऐसी थी, जो रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच में मिली थी. इसके अलावा कई कॉल ऐसी थी, जिनमें मरीज के घर से अस्पताल की दूरी 15 किलोमीटर से ज्यादा थी. लेकिन बिना समय गवाएं पुलिसकर्मियों ने तुरंत जाकर उनकी मदद की.