ETV Bharat / city

गर्भवती महिलाओं के लिए दिल्ली पुलिस बनी मसीहा, 24 घंटे में 25 को पहुंचाया अस्पताल - delhi corona cases update

दिल्ली में लॉकडाउन के कारण अस्पताल जाने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीसीआर द्वारा उनकी लगातार मदद की जा रही है. डीसीपी शरद सिन्हा के अनुसार बीते 24 घंटे में पीसीआर द्वारा 25 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह महिलाएं प्रसव पीड़ा के चलते परेशान थीं और उन्हें अस्पताल जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही थी. इसके चलते उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद मांगी थी.

delhi police pcr helps 25 pregnanat lady to reach hospital during lockdown
गर्भवती महिलाओं के लिए दिल्ली पुलिस बनी मसीहा
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:34 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन लगे हुए 22 दिन बीत चुके हैं. सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद हैं. इसके चलते अस्पताल जाने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पीसीआर द्वारा उनकी लगातार मदद की जा रही है. बीते 24 घंटे में पीसीआर द्वारा 25 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया है.

गर्भवती महिलाओं के लिए दिल्ली पुलिस बनी मसीहा
डीसीपी शरद सिन्हा के अनुसार राजधानी में मरीजों को अस्पताल जाने के लिए फिलहाल ट्रांसपोर्ट सेवा नहीं मिल पा रही है. एंबुलेंस पर भी काफी बोझ होने के चलते सभी मरीजों को उनके लिए अस्पताल पहुंचाना मुश्किल है. इसलिए पीसीआर ऐसे मरीजों की लगातार मदद कर रही है. खासतौर से गर्भवती महिलाएं, दिल का दौरा पड़ने वाले मरीज एवं अन्य गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी पीसीआर द्वारा निभाई जा रही है.
delhi police pcr helps 25 pregnanat lady to reach hospital during lockdown
पीसीआर ने गर्भवती महिलाओं की मदद की
24 घंटे में 25 महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल
डीसीपी शरद सिन्हा के अनुसार बीते 24 घंटे में पीसीआर द्वारा 25 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह महिलाएं प्रसव पीड़ा के चलते परेशान थीं और उन्हें अस्पताल जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही थी. इसके चलते उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद मांगी थी. इनमें से चार कॉल ऐसी थी, जो रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच में मिली थी. इसके अलावा कई कॉल ऐसी थी, जिनमें मरीज के घर से अस्पताल की दूरी 15 किलोमीटर से ज्यादा थी. लेकिन बिना समय गवाएं पुलिसकर्मियों ने तुरंत जाकर उनकी मदद की.

नई दिल्ली: राजधानी में लॉकडाउन लगे हुए 22 दिन बीत चुके हैं. सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद हैं. इसके चलते अस्पताल जाने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पीसीआर द्वारा उनकी लगातार मदद की जा रही है. बीते 24 घंटे में पीसीआर द्वारा 25 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया है.

गर्भवती महिलाओं के लिए दिल्ली पुलिस बनी मसीहा
डीसीपी शरद सिन्हा के अनुसार राजधानी में मरीजों को अस्पताल जाने के लिए फिलहाल ट्रांसपोर्ट सेवा नहीं मिल पा रही है. एंबुलेंस पर भी काफी बोझ होने के चलते सभी मरीजों को उनके लिए अस्पताल पहुंचाना मुश्किल है. इसलिए पीसीआर ऐसे मरीजों की लगातार मदद कर रही है. खासतौर से गर्भवती महिलाएं, दिल का दौरा पड़ने वाले मरीज एवं अन्य गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी पीसीआर द्वारा निभाई जा रही है.
delhi police pcr helps 25 pregnanat lady to reach hospital during lockdown
पीसीआर ने गर्भवती महिलाओं की मदद की
24 घंटे में 25 महिलाओं को पहुंचाया अस्पताल
डीसीपी शरद सिन्हा के अनुसार बीते 24 घंटे में पीसीआर द्वारा 25 गर्भवती महिलाओं को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यह महिलाएं प्रसव पीड़ा के चलते परेशान थीं और उन्हें अस्पताल जाने के लिए गाड़ी नहीं मिल रही थी. इसके चलते उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर मदद मांगी थी. इनमें से चार कॉल ऐसी थी, जो रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे के बीच में मिली थी. इसके अलावा कई कॉल ऐसी थी, जिनमें मरीज के घर से अस्पताल की दूरी 15 किलोमीटर से ज्यादा थी. लेकिन बिना समय गवाएं पुलिसकर्मियों ने तुरंत जाकर उनकी मदद की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.