नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आतंकवादी घुसने की फिराक में है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. दिल्ली पुलिस को इनपुट मिली है कि कश्मीर के कुछ आतंकी राजधानी दिल्ली में घुसने की फिराक में है. इस जानकारी के बाद सभी गेस्ट हाउस, होटल और कश्मीरी नंबर वाले वाहनों की जांच की जा रही है.
बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई
इसके साथ ही दिल्ली के सभी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी अलर्ट पर है और सभी सुरक्षा एजेंसी परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. खासतौर से दिल्ली के आउट नॉर्थ जिले के कई इलाकों में पुलिस अधिकारियों को खास नजर बनाए रखने को कहा गया है.