नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिल्ली पुलिस ने अपने ई-न्यूज़ लेटर का पहला मासिक संस्करण "किस्सा खाकी का" लॉन्च किया है. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने पीएचक्यू में आयोजित एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर न्यूज़ लेटर लॉन्च किया.
यह महीने भर के दौरान सोशल मीडिया पर पेश किए गए दिल्ली पुलिस की सभी गतिविधियों का एक संग्रह है. दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा और सोशल मीडिया टीम ने सामूहिक रूप से सभी नए आयोजनों, बल के सामान्य अच्छे काम को इसमें समाहित किया है. नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण को एक कदम आगे बढ़ाते हुए किस्सा खाकी का दिल्ली पुलिस के संचार आउटरीच का एक विस्तार है. ई-न्यूज़ लेटर में 16 पृष्ठ हैं, जो नई पहलों से भरे हुए हैं, जो नागरिकों को इसके बुनियादी ढांचे, निवारण के तरीकों सहित बहुत कुछ के बारे में जानकार बनाते हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का 75वां स्थापना दिवस, गृहमंत्री अमित शाह ने ली परेड की सलामी
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप