नई दिल्ली: देश में चल रहे 21 दिनों के लाकॅडाउन की वजह से राजधानी में दिल्ली पुलिस हर एक जरूरमंद तक जरुरत के सामान पहुंचा रही है. आपको बता दें राजधानी दिल्ली में अब तक कुल करीब 1100 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं.
अहम भूमिका निभा रही
देश में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा था जिसको देखते हुए लाकॅडाउन लगाया गया था. इसी में दिल्ली पुलिस एक अहम भूमिका निभा रही है. वह हर जरूरतमंद तक खाना पहुंचा रही है.
इसी प्रक्रिया में बाराखम्बा के SHO प्रह्लाद सिंह यादव बंगाली मार्केट में रह रहे लोगों को जरुरत के सामान पहुंचा रहे है. उनकी टीम मोटर साइकिल से जरुरतमंदों तक सामान पहुंचा रही है. पुलिस का एक ही लक्ष्य है की कोई भी भूखा न रहे और इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस गरीबों में राशन भी फ्री दे रही है साथ ही उन्हें फ्री में खाना भी खिला रही है.