नई दिल्ली: अचानक देर शाम आई तेज हवा और आंधी के साथ हुई बारिश की वजह से कई जगह पेड़ गिरे, वहीं कई जगह सड़क पर पानी भरा. इस दौरान पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम को भी सड़कों पर खूब भागदौड़ करनी पड़ी. रात 8:00 बजे तक पुलिस कंट्रोल रूम को 294 कॉल मिली, जो सेंट्रल जोन, साउथ जोन, नरेला जोन में प्रमुख रूप से अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना थी.
सेंट्रल जोन में अंसारी रोड, दरियागंज, साउथ एक्सटेंशन पार्ट 2, आईटीआई कॉलेज निजामुद्दीन, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सुंदर नगर, लाजपत नगर, पुलिस स्टेशन दरियागंज, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, डीएम ऑफिस लाजपत नगर 4, ओखला सब्जी मंडी, साउथ एक्सटेंशन, जंगपुरा एक्सटेंशन, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, सादिक नगर, लाजपत नगर, जल विहार रोड, जामिया नगर आदि 30 जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली.
वहीं साउथ जोन में भी दर्जन भर जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली, जिसमें नजफगढ़ जोन में भरथल गांव, रावता गांव, रोहिणी जोन में सेक्टर 16 रोहिणी, किरारी आदि शामिल है. वहीं नरेला जोन में करोल बाग, पहाडगंज, पंचकुइयां रोड, देश बंधु गुप्ता रोड, चुना मंडी आदि दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली थी.
सैकड़ों जगह पेड़ गिरने की वजह से सड़कें बाधित हुई और लोगों को रात में कई इलाकों में ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा, क्योंकि जब तक पेड़ को हटाया नहीं गया तब तक रास्ते बंद पड़े हुए थे. इसी वजह से लोगों को जहां एक तरफ बारिश से पारा लुढ़कने से सुकून मिला, तो वहीं दूसरी तरफ जाम में जूझने से उन्हें बहुत परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप