नई दिल्ली: नार्थ दिल्ली के इंद्रलोक में दिल्ली पुलिस ने सराहनीय कदम उठाते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा. इस मौके पर इंद्रलोक चौकी इंचार्ज ने राशन लेने आए सभी लोगों को जागरूक करते हुए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की.
भूखों को खिलाया खाना
इन्द्रलोक चौकी इंचार्ज पंकज ठाकरान का कहना है कि उनका और उनकी पूरी चौकी स्टाफ की टीम का एक ही लक्ष्य है कि इस महामारी के समय कोई भी गरीब और जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे. इसके लिए वह हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
साथ ही उनका कहना है कि इस महामारी से बचने के लिए आज लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की जा रही है. पुलिस की तरफ से भी इन जरूरतमंद मजदूरों को राशन व भूखों को खाना भी वितरित किया गया. साथ ही पुलिस द्वारा इन्द्रलोक, शहज़ादा बाग व जखीरा में रह रहे मजदूरों को राशन भी बांटा गया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह सभी अपने घर जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.