नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में 1988 बैच के आईपीएस संजय अरोड़ा ने सोमवार को चार्ज ले लिया. रविवार को उनकी नियुक्ति को लेकर गृह मंत्रालय की तरफ से आदेश जारी हुआ था. वह तमिलनाडु कैडर के अधिकारी हैं. उनका तबादला गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी कैडर में कर दिया है. वह जुलाई 2025 में सेवानिवृत्त होंगे. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में पदभागर ग्रहण करने के बाद संजय अरोड़ा आईटीबीपी के मुख्यालय पहुंचे, जहां उनका पुराने साथियों ने जमकर स्वागत किया और नई पारी की शुभकामनाएं दी.
आईटीबीपी के डीजी रहे संजय अरोड़ा अब दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बन चुके हैं. आइटीबीपी के दफ्तर पहुंचने पर वहां जवानों और अधिकारियों ने नई शुरुआत के लिए उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनके पुराने साथी आइटीबीपी के जवान हाथ मिलाकर अभिनंदन कर रहे हैं. नई दिल्ली पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त हुए संजय अरोड़ा का उनके साथियों ने स्वागत किया. इसके साथ ही आईटीबीपी के महानिदेशक रह चुके संजय अरोड़ा ने नए महानिदेशक का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें : संजय अरोड़ा ने संभाली दिल्ली पुलिस की कमान, लिया कमिश्नर का चार्ज
डॉ. सुजय लाल थाओसेन ने आईटीबीपी के महानिदेशक का कार्यभार ग्रहण किया हैं. इससे पहले डॉ. सुजय लाल थाओसेन एसएसबी के महानिदेशक हुआ करते थे. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर रहे राकेश अस्थाना के बाद संजय अरोड़ा ने कमिश्नर के रूप में पदभार ग्रहण किया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप