नई दिल्ली: द्वारका जिला के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्कर के पास से 4 कार्टून शराब जब्त की है और साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही महिंद्रा एक्सयूवी 500 गाड़ी को भी जब्त किया है. गिरफ्तार तस्करों का नाम विजय उर्फ भट्टू और लक्ष्य बताया गया.
मोटरसाइकिल से पुलिस ने गाड़ी का रास्ता रोका
एडिशनल डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि बाबा हरिदास नगर एसएचओ की देखरेख में सिपाही संजीत और संजय की क्रैक टीम ने सुरखपुर रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान एक एक्सयूवी गाड़ी को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की, जिसमें दो लोग बैठे थे. ड्राइवर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने मोटरसाइकिल से गाड़ी को ओवरटेक कर लिया.
वेस्ट दिल्ली में सप्लाई करने जा रहे थे 4 कार्टून शराब
गाड़ी की तलाशी में केवल हरियाणा में बेचे जाने वाली चार कार्टून देसी शराब बरामद हुई, जिसमें 200 क्वार्टर भरे हुए थे. इसके बाद दोनों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह वेस्ट दिल्ली इलाके में शराब की सप्लाई करने जा रहे थे.
एक पर पहले से ही दर्ज हैं 3 मामले
जानकारी के अनुसार, इनमें से विजय उर्फ भट्टू पर पहले से ही 3 मामले चल रहे हैं और अब पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है.