नई दिल्ली: हत्या के मामले में सजा पा चुका बदमाश पैरोल लेकर जेल से निकला और फरार हो गया. जेल से बाहर आने पर वह उस शख्स की हत्या के लिए मौका तलाशने लगा जिसकी गवाही से उसे सजा हुई. हत्या को अंजाम देने के लिए वह रोहिणी इलाके में पहुंच भी गया, लेकिन उसे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रदीप डबास फरार चल रहे कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग का सदस्य है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं.
डीसीपी संजीव यादव के मुताबिक राजधानी में सक्रिय कपिल सांगवान उर्फ नंदू का गैंग लगातार वारदात कर रहा है. इलाके में अपना दबदबा कायम करने के लिए ये गैंग पूरा प्रयास कर रहा है. इसके लिए बकायदा विरोधी गैंग की हत्या करने से लेकर जबरन उगाही की वारदातों को भी अंजाम दे रहे हैं. इस गैंग को लेकर स्पेशल सेल की टीम लगातार काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि नंदू का साथी प्रदीप डबास पैरोल लेकर फरार हो है.
रोहिणी से गिरफ्तार हुआ आरोपी
हाल ही में स्पेशल सेल को सूचना मिली कि नंदू का खास साथी प्रदीप डबास रोहिणी सेक्टर 3 इलाके में आएगा. वह रिंकू नामक युवक की हत्या के मकसद से आएगा जो विजय विहार इलाके में उसके द्वारा की गई हत्या का चश्मदीद गवाह है.
हत्या के इस मामले में अदालत ने उसे उम्र कैद की सजा सुना रखी है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने एक बलेनो कार में जाते हुए उसे रोका. तलाशी में उसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला स्पेशल सेल ने दर्ज किया है.
2008 में पहली बार हुआ गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साल 2008 में उसके खिलाफ एक महिला से छेड़छाड़ का मामला मियांवली थाने में दर्ज हुआ था. साल 2013 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहिणी सेक्टर-24 में आयोजित बर्थडे पार्टी के दौरान मनीष की हत्या कर दी थी. वहां विकास और उसके दोस्त योगेश उर्फ सोनू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था.
इस झगड़े में प्रदीप डबास ने पिस्तौल निकालकर विकास पर गोली चलाई जो वहां मौजूद मनीष को जा लगी थी. इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ अमन विहार थाने में भी अमानत में खयानत का मामला दर्ज है.
बुरी संगत में पड़कर बना अपराधी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है. उसके पिता क्रेन का कारोबार करते हैं. वह भी पिता के साथ कारोबार करता था. लेकिन इस दौरान बुरी संगत में पड़कर वह आपराधिक वारदातों में शामिल हो गया.