नई दिल्ली: पंजाबी बाग पुलिस ने अलग-अलग आपराधिक वारदातों में दो शातिर अपराधियों को (punjabi bagh two criminal arrested ) गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से मोबाइल फोन सहित चोरी की बाइक और स्कूटी भी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: घोषित बदमाश गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल व चोरी की बाइक बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी बाग (punjabi bagh criminal arrested ) थाने की पुलिस टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने दो (delhi police patrolling punjabi bagh criminal arrested ) संदिग्ध युवकों को चेकिंग के लिए रोका. इस पर दोनों संदिग्ध युवकों ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के दो मोबाइल सहित एक स्कूटी और एक बाइक बरामद की. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों पर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप