ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस ने फर्जी लूट की शिकायत पर ट्रक चालक समेत डकैती के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया - साउथ दिल्ली की नारकोटिक्स स्क्वॉड

दिल्ली पुलिस ने फर्जी लूट की शिकायत समेत लूट व डकैती के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की नकदी और स्कूटी व बाइक समेत असलहे भी बरामद किए हैं. साउथ-वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट इलाके में पुलिस टीम ने लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है.

delhi-police-arrested-several-accused-of-robbery-including-truck-driver-on-complaint-of-fake-robbery
delhi-police-arrested-several-accused-of-robbery-including-truck-driver-on-complaint-of-fake-robbery
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 5:17 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने फर्जी लूट की शिकायत समेत लूट व डकैती के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की नकदी और स्कूटी व बाइक समेत असलहे भी बरामद किए हैं. साउथ-वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट इलाके में पुलिस टीम ने लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 40000 रुपए की नकदी भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान ललितपुर के मुकेश के रूप में हुई है.



डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि 9 मार्च को करीब 3:00 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से दिल्ली कैंट में लूट की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही दिल्ली कैंट थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 व 9 मार्च की दरम्यानी रात वह ट्रक लेकर दिल्ली के अलीपुर से मध्य प्रदेश के लिए निकला था. दोपहर करीब 2:30 बजे रिंग रोड पर धौला कुआं के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक करके गाड़ी रोक ली. इसके बाद बदमाशों ने असलहे के बल पर 56,600 रुपए लूटकर फरार हो गए.

दिल्ली पुलिस ने फर्जी लूट की शिकायत पर ट्रक चालक समेत डकैती के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के CCTV फुटेज खंगालने लगी. वारदात की जगह और समय के मुताबिक किसी भी फुटेज में बाइक सवार नजर नहीं आए. ट्रक से लूट की वारदात भी कहीं नहीं नजर आई. इस पर पुलिस को ट्रक ड्राइवर पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की. सख्ती होने पर ट्रक ड्राइवर टूट गया. उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि लूट के बारे में पुलिस को झूठी सूचना दी थी. मुकेश के कब्जे से पुलिस ने 40000 रुपए की नकदी बरामद कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.

delhi-police-arrested-several-accused-of-robbery-including-truck-driver-on-complaint-of-fake-robbery
दिल्ली पुलिस ने फर्जी लूट की शिकायत पर ट्रक चालक समेत डकैती के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें: दिल्ली निगम चुनाव : तिलक नगर में कांग्रेस सम्मेलन, MCD चुनाव पर चर्चा

साउथ दिल्ली की नारकोटिक्स स्क्वॉड ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एंड्रयूज़ गंज फ्लाईओवर के पास छापेमारी करके गन पॉइंट पर दिनदहाड़े डकैती के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नारकोटिक्स स्क्वॉड ने दो जिंदा कारतूस, चार चोरी के दो पहिया वाहन, एक पिस्तौल, 18 मोबाइल फोन, दो हेडफोन, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और लाल मिर्ची पाउडर का एक पैकेट बरामद किया है. आरोपियों की पहचान विजय कुमार निवासी नवादा हाउसिंग कंपलेक्स द्वारका मोड़ उत्तम नगर और विपिन कुमार गुप्ता निवासी सोनिया विहार दिल्ली के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने फर्जी लूट की शिकायत समेत लूट व डकैती के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की नकदी और स्कूटी व बाइक समेत असलहे भी बरामद किए हैं. साउथ-वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट इलाके में पुलिस टीम ने लूट की झूठी शिकायत दर्ज कराने वाले ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 40000 रुपए की नकदी भी बरामद कर ली गई है. गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान ललितपुर के मुकेश के रूप में हुई है.



डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि 9 मार्च को करीब 3:00 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से दिल्ली कैंट में लूट की सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही दिल्ली कैंट थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. शिकायतकर्ता ने बताया कि 8 व 9 मार्च की दरम्यानी रात वह ट्रक लेकर दिल्ली के अलीपुर से मध्य प्रदेश के लिए निकला था. दोपहर करीब 2:30 बजे रिंग रोड पर धौला कुआं के पास बाइक सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक करके गाड़ी रोक ली. इसके बाद बदमाशों ने असलहे के बल पर 56,600 रुपए लूटकर फरार हो गए.

दिल्ली पुलिस ने फर्जी लूट की शिकायत पर ट्रक चालक समेत डकैती के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के CCTV फुटेज खंगालने लगी. वारदात की जगह और समय के मुताबिक किसी भी फुटेज में बाइक सवार नजर नहीं आए. ट्रक से लूट की वारदात भी कहीं नहीं नजर आई. इस पर पुलिस को ट्रक ड्राइवर पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू की. सख्ती होने पर ट्रक ड्राइवर टूट गया. उसने सच उगल दिया. उसने बताया कि लूट के बारे में पुलिस को झूठी सूचना दी थी. मुकेश के कब्जे से पुलिस ने 40000 रुपए की नकदी बरामद कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया है.

delhi-police-arrested-several-accused-of-robbery-including-truck-driver-on-complaint-of-fake-robbery
दिल्ली पुलिस ने फर्जी लूट की शिकायत पर ट्रक चालक समेत डकैती के कई आरोपियों को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें: दिल्ली निगम चुनाव : तिलक नगर में कांग्रेस सम्मेलन, MCD चुनाव पर चर्चा

साउथ दिल्ली की नारकोटिक्स स्क्वॉड ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एंड्रयूज़ गंज फ्लाईओवर के पास छापेमारी करके गन पॉइंट पर दिनदहाड़े डकैती के मामले में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से नारकोटिक्स स्क्वॉड ने दो जिंदा कारतूस, चार चोरी के दो पहिया वाहन, एक पिस्तौल, 18 मोबाइल फोन, दो हेडफोन, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और लाल मिर्ची पाउडर का एक पैकेट बरामद किया है. आरोपियों की पहचान विजय कुमार निवासी नवादा हाउसिंग कंपलेक्स द्वारका मोड़ उत्तम नगर और विपिन कुमार गुप्ता निवासी सोनिया विहार दिल्ली के रूप में की गई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.