नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली जिला की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने गाजीपुर सब्जी मंडी के पास से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से छीना हुआ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद महतो के तौर पर हुई है. वह नोएडा के रहने वाला है.
डीसीपी ने बताया कि ईडीएम मॉल के पास एक शख्स बिहार जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान एक स्नैचर ने उसका मोबाइल छीन कर भाग गया. पीड़ित के शोर मचाने पर पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे एएसआई नीरज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू की और गाजीपुर सब्जी मंडी के एग्जिट गेट के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने मोबाइल के साथ स्नैचर काे किया गिरफ्तार - दिल्ली अपराध समाचार
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. वह नोएडा के रहने वाला है.
नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली जिला की पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने गाजीपुर सब्जी मंडी के पास से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से छीना हुआ एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद महतो के तौर पर हुई है. वह नोएडा के रहने वाला है.
डीसीपी ने बताया कि ईडीएम मॉल के पास एक शख्स बिहार जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान एक स्नैचर ने उसका मोबाइल छीन कर भाग गया. पीड़ित के शोर मचाने पर पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे एएसआई नीरज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू की और गाजीपुर सब्जी मंडी के एग्जिट गेट के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.