नई दिल्ली : मंदिर मार्ग इलाके में एक शख्स ने चोरी के शक में डंडे से पीट-पीटकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के लिए मृतक की पहचान करना भी मुश्किल हो रहा था. लेकिन इसके बावजूद सीसीटीवी फुटेज की मदद से करीब एक महीने की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 25 वर्षीय शाहिद के रूप में की गई है. उसने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल किया है.
डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि बीते 2 अप्रैल की शाम मंदिर मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के समीप एक युवक के बेहोशी की हालत में मिलने की कॉल आई थी. एसआई सत्येंद्र कुमार जब मौके पर पहुंचे तो वहां पर 25 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला. मौके पर फॉरेंसिक जांच के लिए टीम को बुलाया गया. छानबीन के दौरान पता चला कि वह लड़खड़ाता हुआ चल रहा था और अचानक वहां पर गिर पड़ा. इसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने उसके शव को लेडी हार्डिंग अस्पताल में पहुंचाया.
पुलिस ने उसके शव की शिनाख्त के लिए काफी प्रयास किये, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इसलिए पुलिस ने लेडी हार्डिंग अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया. यहां पर उसके छाती और पेट पर चोट के निशान होने का पता चला. पोस्टमार्टम में बताया गया कि इन्हीं चोटों की वजह से उसकी मौत हुई है. किसी ब्लंट वस्तु से उसे मारा गया है. इस रिपोर्ट के आधार पर बीते 29 अप्रैल को मंदिर मार्ग थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच इंस्पेक्टर सुशील कुमार तिवारी ने शुरू की. पुलिस टीम को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पता चला कि इस हत्या का आरोपी नोएडा में है. इस जानकारी पर पुलिस ने 25 वर्षीय शाहिद को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस का अपराध पर अंकुश, अलग-अलग इलाके से पकड़े गए छह अपराधी
पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास का सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए उससे सख्ती से पूछताछ की. इस पर उसने युवक की हत्या को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ने उसका मोबाइल और ईयर फोन चोरी कर लिया था. इसके चलते वह नाराज था. इसलिए उसने डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई की जिसके चलते उसकी मौत हो गई. आरोपी के खिलाफ पहले भी एक चोरी का मामला डीबीजी रोड थाने में दर्ज है. पुलिस मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप