ETV Bharat / city

स्नैचिंग के मामले में दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, 44 मोबाइल बरामद - दिल्ली अपराध समाचार

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने मिल कर 50 से भी ज्यादा चोरी-स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने डेढ़ दर्जन मामलों का खुलासा किया है.

delhi crime update news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 10:51 AM IST

नई दिल्ली : कनॉट प्लेस थाना पुलिस टीम ने दो कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ बादल और समीर के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के पहाड़गंज और सीलमपुर इलाके के रहने वाले हैं. दोनों ने मिलकर 50 से भी ज्यादा चोरी-स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. इनके पास से 44 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने इन गिरफ्तारियों की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राहुल पहाड़गंज थाना इलाके का घोषित बैड कैरेक्टर है. इस पर चोरी और स्नैचिंग के 19 मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी समीर पर 28 मामले दर्ज हैं. डीसीपी के अनुसार, 28 मार्च को कनॉट प्लेस थाना पुलिस को बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक राहगीर से मोबाइल स्नैचिंग की शिकायत मिली थी. इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

दिल्ली में कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
जिले में हो रही स्नैचिंग और चोरियों की वारदातों को देखते हुए एसीपी विनय माथुर की देखरेख में एसएचओ उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई अखिलेश्वर, हेड कॉन्स्टेबल रामपाल, कॉन्स्टेबल राजेंद्रम और मोहित की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम ने वारदात के तरीकों की गहन जांच और आसपास के इलाकों के लगभग 75 सीसीटीवी फूटेज को खंगाल कर आरोपियों के एंट्री और एग्जिट रुट का विश्लेषण किया.

ये भी पढ़ें : चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों की नजर संदिग्ध बाइक सवारों पर पड़ी. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे. लेकिन पुलिस उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले छह महीनों में उन्होंने दिल्ली एनसीआर के इलाकों में लूट और स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने डेढ़ दर्जन मामलों का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : कनॉट प्लेस थाना पुलिस टीम ने दो कुख्यात स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ बादल और समीर के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के पहाड़गंज और सीलमपुर इलाके के रहने वाले हैं. दोनों ने मिलकर 50 से भी ज्यादा चोरी-स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया था. इनके पास से 44 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने इन गिरफ्तारियों की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राहुल पहाड़गंज थाना इलाके का घोषित बैड कैरेक्टर है. इस पर चोरी और स्नैचिंग के 19 मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी समीर पर 28 मामले दर्ज हैं. डीसीपी के अनुसार, 28 मार्च को कनॉट प्लेस थाना पुलिस को बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक राहगीर से मोबाइल स्नैचिंग की शिकायत मिली थी. इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

दिल्ली में कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार
जिले में हो रही स्नैचिंग और चोरियों की वारदातों को देखते हुए एसीपी विनय माथुर की देखरेख में एसएचओ उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआई अखिलेश्वर, हेड कॉन्स्टेबल रामपाल, कॉन्स्टेबल राजेंद्रम और मोहित की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. पुलिस टीम ने वारदात के तरीकों की गहन जांच और आसपास के इलाकों के लगभग 75 सीसीटीवी फूटेज को खंगाल कर आरोपियों के एंट्री और एग्जिट रुट का विश्लेषण किया.

ये भी पढ़ें : चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों की नजर संदिग्ध बाइक सवारों पर पड़ी. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे. लेकिन पुलिस उन्हें दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिछले छह महीनों में उन्होंने दिल्ली एनसीआर के इलाकों में लूट और स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने डेढ़ दर्जन मामलों का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.