नई दिल्ली : कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले को सुलझाते हुए दक्षिण पूर्वी जिले के शाहीन बाग थाने की पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 लाख 45 हजार रुपये कैश, एक कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान परवेज, शाहरुख, इकबाल आसिफ और आसिफ उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते एक 11 मार्च को शाहीन बाग पुलिस को लूट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया कि वे एक निजी कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करते थे और जब वो कालिंदी कुंज पुल के पास पहुंचे तो तीन लड़कों ने उनके स्कूटी को ओवरटेक कर रोक दिया. फिर उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. आरोपियों ने उनसे 6 लाख 68 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. इसके बाद शाहीन बाग थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें : गैस एजेंसी गोदाम के गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझी, साथियों ने ही उतारा मौत के घाट
जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया. तीनों आरोपियों ने बताया कि उसके साथ चौथा आरोपी भी शामिल है. उसका नाम आसिफ खान उर्फ गुड्डू है. उसी ने तीनों आरोपियों को कलेक्शन एजेंट के संबंध में जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस ने आसिफ खान उर्फ गुड्डू को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से 2 लाख 45 हजार रुपये बरामद किया गया. आरोपियों ने बताया कि वह शराब और नशे के आदी थे. जल्दी पैसा कमाने और अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने अपराध की दुनिया में कदम रखा था. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप