नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मोबाइल झपटमारी की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. कान पर मोबाइल लगाकर चलते हैं या फिर हाथ में मोबाइल लेकर चलते हैं तो ये झपटमार आपको तुरंत निशाना बना सकते हैं.
दिल्ली पुलिस ने ऐसे लोगों को निशाना बनाने वाले एक गैंग के तीन झपटमारों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से झपटे गए 61 मोबाइल भी क्राइम ब्रांच ने बरामद किए हैं.
61 मोबाइल फोन हुए बरामद
क्राइम ब्रांच के अनुसार SSI संजीव को सूचना मिली थी कि कुछ झपटमार दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद में झपटमारी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वह सनलाइट कॉलोनी स्थित किलोकरी गांव में आएंगे.
इस जानकारी पर पुलिस टीम ने आश्रम चौक के पास से तीन झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उनके पास से 61 मोबाइल फोन बरामद हुए.
CCTV में कैद हुआ था आरोपी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह न केवल दिल्ली बल्कि एनसीआर में भी झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी वसीम ने बीते 28 जून को कोटला मुबारकपुर इलाके में झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था.
इस वारदात के दौरान उसका चेहरा वहां के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. आरोपियों ने अपने गैंग के तीन अन्य साथियों के नाम का भी खुलासा किया है.
पैदल चलते लोगों को बनाते थे निशाना
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो हाथ में मोबाइल लेकर चलते हैं, या फिर सड़क पर पैदल चलते समय मोबाइल पर बात करते हैं.
वह ऐसे शख्स के पास जाकर बाइक रोकते हैं और पीछे बैठा शख्स तुरंत उसके कान से मोबाइल छीन कर फरार हो जाता है. वह मोबाइल को मेरठ में रहने वाले दानिश को ले जाकर बेच देते थे.
दिल्ली से मेरठ तक करते थे वारदात
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह यहां से मेरठ जाने के दौरान दिल्ली नोएडा और फरीदाबाद में भी झपटमारी करते हुए जाते थे. गिरफ्तार किये गए वसीम और उमर जाहिद के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं.
वहीं शाहनवाज मेरठ में कबाड़ी का काम करता है. इनके साथ मिलकर वह भी झपटमार बन गया. पुलिस ने फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से अब तक एक दर्जन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.