नई दिल्ली : होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने नेब सराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजू पार्क में मुस्लिम संगठन और हिंदू संगठन के साथ एक बैठक की. इस बैठक में एसीपी राम सुंदर, एसएचओ सुरेंद्र राणा, स्थानीय लोग और दिल्ली पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बैठक के बाद एसीपी राम सुंदर ने कहा कि दोनों त्यौहार एक ही दिन पड़ रहा है. इसलिए यह त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं और दोनों त्यौहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है.
एसीपी ने सभी धर्मों के धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल, समाजसेवी संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व शहर के गणमान्य लोगों से आह्वान किया कि सभी लोग त्यौहार शांति के माहौल में मनाएं. माहौल बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
एसीपी ने मुस्लिम समुदाय से अपील किया कि जहां रंग चल रहा हो, उस एरिया से ना गुजरें. रंग खेलने वालों से अपील की गई है कि जो रंग नहीं खेलना चाहते, उन पर रंग न डालें. वहीं मुस्लिम संगठनों और हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को भरोसा दिया है कि किसी भी प्रकार के अपने क्षेत्र में ऐसी घटना नहीं होगी और सभी मिलजुल कर इस त्यौहार को मनाएंगे. दोनों त्यौहारों को सभी वर्ग मनाएंगे.
ये भी पढ़ें : मुस्लिम धर्मगुरुओं ने घर पर रहकर शब-ए-बारात मनाने की अपील की
वहीं, मुस्लिम और हिंदू संगठन के लोगों ने बताया कि हम लोग आपस में मिल जुल कर रहते हैं. कोई भी असामाजिक तत्व अगर इलाके में किसी तरह की घटना को अंजाम देता है तो हम सबसे पहले पुलिस को बताएंगे. वैसे तो आज तक इस क्षेत्र में कोई ऐसी वारदात हुई नहीं है. लेकिन फिर भी हम सभी धर्मों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हैं. सभी का त्यौहार है एक दूसरों को मिलकर मनाना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप