ETV Bharat / city

अगस्त में दिल्ली वालों के छूट रहे पसीने, सितबंर में अच्छी बारिश का अनुमान - तापमान 38.2 डिग्री

राजधानी में अगस्त में पड़ने वाली गर्मी ने इस बार कई साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री पहुंचे पर लोगों का बुरा हाल हो रहा है.

etv bharat
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 8:20 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में अगस्त में पड़ने वाली गर्मी ने इस बार कई साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते दिन तापमान 38 के पार पहुंचने के बाद लगातार दूसरे दिन भी दिल्लीवासियों को गर्मी की मार झेलनी पड़ी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को हल्की राहत मिलेगी.

प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. यहां का न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 29.1 डिग्री तक पहुंच गया. बढ़े हुए तापमान ने यहां परेशानी उस वक्त और बढ़ा दी जब हवा में नमी का स्तर भी 53 से 81 फीसदी तक रहा. पूरे दिन बारिश होना तो दूर इसकी उम्मीद तक दिखाई नहीं दी.

'40 फीसदी बारिश की कमी'

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली में गर्मी बनी हुई है. अगस्त महीने में बारिश की बात करें तो इसमें 40 फीसदी की कमी आई है. राहत की बात है कि सितंबर के शुरुआती हफ्ते में बारिश के आसार हैं. अधिकारियों की माने तो मॉनसून ट्रफ अभी दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है. इसके बाद यह उत्तर की तरफ घूमेगा. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके सितंबर के शुरुआती दिनों में यहां अच्छी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो शुक्रवार को यहां बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इलाकों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. गौर करने वाली बात है कि पूर्व से चल रही हवाओं के चलते यहां उमस का कहर बरकरार रहेगा.

नई दिल्ली: राजधानी में अगस्त में पड़ने वाली गर्मी ने इस बार कई साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते दिन तापमान 38 के पार पहुंचने के बाद लगातार दूसरे दिन भी दिल्लीवासियों को गर्मी की मार झेलनी पड़ी. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली के तापमान में गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को हल्की राहत मिलेगी.

प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. यहां का न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 29.1 डिग्री तक पहुंच गया. बढ़े हुए तापमान ने यहां परेशानी उस वक्त और बढ़ा दी जब हवा में नमी का स्तर भी 53 से 81 फीसदी तक रहा. पूरे दिन बारिश होना तो दूर इसकी उम्मीद तक दिखाई नहीं दी.

'40 फीसदी बारिश की कमी'

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली में गर्मी बनी हुई है. अगस्त महीने में बारिश की बात करें तो इसमें 40 फीसदी की कमी आई है. राहत की बात है कि सितंबर के शुरुआती हफ्ते में बारिश के आसार हैं. अधिकारियों की माने तो मॉनसून ट्रफ अभी दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है. इसके बाद यह उत्तर की तरफ घूमेगा. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके सितंबर के शुरुआती दिनों में यहां अच्छी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं.

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो शुक्रवार को यहां बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इलाकों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. गौर करने वाली बात है कि पूर्व से चल रही हवाओं के चलते यहां उमस का कहर बरकरार रहेगा.

Intro:नई दिल्ली:
अगस्त में पड़ने वाली गर्मी ने इस बार कई साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते दिन 38 के पार पहुंचने के बाद लगातार दूसरे दिन भी यहां दिल्लीवासियों को गर्मी की मार झेलनी पड़ी. मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार से दिल्ली के तापमान में गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को हल्की राहत मिलेगी.



Body:प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रहा जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है. यहां का न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 29.1 डिग्री तक पहुंच गया. बढ़े हुए तापमान ने यहां परेशानी उस वक्त और बढ़ा दी जबकि हवा में नमी का स्तर भी 53 से 81 फ़ीसदी तक रहा. पूरे दिन बारिश होना तो दूर इसकी उम्मीद तक दिखाई नहीं दी.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली में गर्मी बनी हुई है. अगस्त महीने में बारिश की बात करें तो इसमें 40 फीसदी की कमी आई है. राहत की बात है कि सितंबर के शुरुआती हफ्ते में बारिश के आसार हैं. अधिकारियों की मानें तो मॉनसून ट्रफ़ अभी दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है. इसके बाद यह उत्तर की तरफ घूमेगा. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके सितंबर के शुरुआती दिनों में यहां अच्छी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं.



Conclusion:मौसम विभाग के पूर्वानुमानों की मानें तो शुक्रवार को यहां बादल छाए रहेंगे. कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. इलाकों में अधिकतम तापमान 36 तो वहीं न्यूनतम 28 के आसपास बना रह सकता है. गौर करने वाली बात है कि पूर्व से चल रही हवाओं के चलते यहां उमस का कहर बरकरार रहेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.