नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वाड (Delhi Narcotics Squad Team) की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 52 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव उर्फ रिंकू के रूप में हुई है. आरोपी अंबेडकर नगर के मदनगीर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.
ड्रग्स तस्करी के खिलाफ टीम का गठन
साउथ डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अंबेडकर नगर क्षेत्र और मदनगीर इलाके में ड्रग्स तस्करी के मामलों को देखते हुए एसीपी विजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस टीम में एसआई गौरव दलाल, एसआई सिकंदर गौतम, एसआई राजाराम, एएसआई दिलीप,एसआई राजेश त्यागी,हेड कांस्टेबल सतीश कांस्टेबल प्रवीण और जोगिंदर को शामिल किया गया है. इनको इलाके में गश्त के लिए तैनात कर दिया गया.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा: साली का अपहरण कर किया था रेप, आरोपी जीजा 2 साल बाद गिरफ्तार
23 जून को लगभग शाम 7:30 बजे मदनगीर थाना अंबेडकर नगर नई दिल्ली के क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री के संबंध में नारकोटिक्स को गुप्त सूचना मिली. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी व्यक्ति गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें : नारकोटिक्स टीम ने 10 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ा
52 ग्राम हेरोइन बरामद
गिरफ्तार आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 52 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. जांच में पता चला कि आरोपी काफी समय से इस धंधे में सक्रिय है. वह आसपास के इलाकों में सूझबूझ से नशीला पदार्थ सप्लाई करता था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
10 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ा
हाल ही में साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक स्नैचर को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो चोरी की स्कूटी एक मोबाइल फोन और 1 ईयर फोन का सेट बरामद किया गया था. गिरफ्तार आरोपी आरोपी दिल्ली के मदनगीर का रहने वाला था.