नई दिल्ली: नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने दो मामलों में शामिल एक वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश की पहचान हरिओम के रूप में हुई और यह नजफगढ़ के विकास एन्क्लेव फेस 2 का रहने वाला है.
बेल की अग्रिम अर्जी खारिज होने के बाद हुआ था फरार
जानकारी के अनुसार, नजफगढ़ पुलिस को दो मामलों में इस बदमाश की तलाश थी. जिसके बाद इसने हाईकोर्ट में अग्रिम बेल के लिए याचिका दायर दी, पंरतु बेल की अर्जी खारिज होने के बाद यह फरार हो गया ताकि पुलिस की गिरफ्त में ना आ सके.
नजफगढ़ थाना में ही दर्ज हैं दो पुराने मामले
नजफगढ़ पुलिस को इसके बारे में जानकारी हासिल हुई जिसके बाद नजफगढ़ थाना एसएचओ की देख-रेख में पुलिस टीम ने इसे धर दबोचा. इस पर नजफगढ़ थाने में ही दोनों पुराने मामले दर्ज हैं जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.